सरगुजा

मोदी कल अंबिकापुर में भरेंगे हुंकार, लाख से अधिक लोगों के पहुंचने की उम्मीद
23-Apr-2024 8:33 PM
मोदी कल अंबिकापुर में भरेंगे हुंकार, लाख से अधिक लोगों के पहुंचने की उम्मीद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 23 अप्रैल।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंबिकापुर नगर के पीजी कॉलेज ग्राउंड में बुधवार को भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज सहित अन्य प्रत्याशियों के समर्थन में विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। 

श्री मोदी का आगमन अंबिकापुर में सुबह 10.35 पर होगा, 10.45 बजे वह पीजी कॉलेज ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा में भाजपा सरगुजा द्वारा एक लाख से अधिक लोगों के पहुंचने की संभावना जताई है।

प्रधानमंत्री के अंबिकापुर आगमन को लेकर तैयारी पूर्ण कर ली गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, प्रदेश भाजपा प्रभारी, उपमुख्यमंत्री द्वय अरुण साव, विजय शर्मा सहित सरगुजा से तीनों मंत्री रामविचार नेताम, श्याम बिहारी जायसवाल, लक्ष्मी राजवाड़े प्रमुख रूप से कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार मां महामाया की नगरी अम्बिकापुर में आ रहे है। उनके आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जमीन से लेकर आसमान तक कड़ी निगरानी की जा रही है।

कई लेयर में पुलिस अधिकारी/कर्मचारी तैनात, जांच के बाद ही कार्यक्रम स्थल पर होगा प्रवेश
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सरगुजा के अंबिकापुर में  प्रस्तावित आगमन एवं आमसभा के मद्देनजर कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं वी.वी.आई.पी. सुरक्षा हेतु सरगुजा पुलिस द्वारा विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई हैं सुरक्षा व्यवस्था हेतु 10 आई.पी.एस., 35 पुलिस राजपत्रित अधिकारी, 34 निरीक्षक, 94 उप निरीक्षक 1300 प्रधान आरक्षक/आरक्षक समेत लगभग 1500 का पुलिस बल जिले भर में सुरक्षा व्यवस्था में तैनात है।

सम्पूर्ण कार्यक्रम स्थल एवं अन्य प्रस्तावित आगमन के जगहों को 9 अलग-अलग रीजन में विभाजित किया गया है। प्रत्येक रीजन में पुलिस राजपत्रित अधिकारी नियुक्त किये गए हैं। हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक की व्यवस्था हेतु पुलिस बल तैनात किया गया है। लगातार पुलिस बल द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों में एरिया डोमिनेशन कर सर्चिंग की जा रही है।

आमसभा स्थल पर सरगुजा पुलिस  की तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। कार्यक्रम स्थल पर कड़ी सुरक्षा जांच के पश्चात ही प्रवेश किया जा सकेगा। वीवीआईपी मार्ग एवं आम नागरिकों का प्रवेश मार्ग अलग-अलग रखा गया है।
 
सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस बल को तैनात करने से पहले आज पी.जी. कॉलेज स्थित ग्राउंड में पुलिस बल को ब्रीफ कर कर्तव्यों के सम्यक निर्वहन हेतु विशेष दिशा निर्देश दिए गए। ड्यूटी में तैनात प्रत्येक जवानों एवं अधिकारियों को विभागीय परिचय पत्र के साथ ही कर्तव्य में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। वी.वी.आई.पी. की सुरक्षा हेतु कई लेयर मे सुरक्षा जवान तैनात किये गए हैं।

सरगुजा पुलिस ने की ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
पी.जी. कॉलेज मैदान अम्बिकापुर में होने वाले आम सभा को लेकर आम जनता को यातायात के संबंध में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसे दृष्टिगत् रखते हुये अम्बिकापुर शहर एवं अम्बिकापुर से होकर आने-जाने वाली वाहनों के लिए यातायात व्यवस्था सुगम एवं व्यवस्थित रूप से संचालित हो सके इसलिए सरगुजा पुलिस द्वारा ट्रैफिक एडवायजरी (प्रात: 3 से दोपहर 3 बजे तक के लिए) जारी किया गया है, जो निम्नानुसार है-

1. मनेन्द्रगढ़ रोड़, बनारस रोड की ओर से आने वाले सभी यात्री बसे एवं अन्य फोर व्हीलर वाहन डायवर्ट मार्ग सांई मंदिर तिराहा, महापौर मार्ग, रावत रेसीडेंसी तिराहा, कन्या परिसर मोड़, कन्या परिसर रोड़ होते हुये गंगापुर मोड़ मासूम अस्पताल के पास रिंग रोड, बस स्टैण्ड होते हुये अपने-अपने गन्तव्य स्थान की ओर जायेगें।

2. गढ़वा रोड़, प्रतापपुर रोड़ की ओर से आने वाले सभी यात्री बसे एवं अन्य फोर व्हीलर वाहन डायवर्ट मार्ग रिंग रोड़ का प्रयोग करते हुये प्रतापपुर चौक, लरंगसाय चौक, चांदनी चौक, स?द्भावना चौक, भारतमाता चौक, बस स्टैण्ड की ओर से होते हुये अपने-अपने गन्तव्य स्थान की ओर जायेगें।

3. रायगढ़ रोड़, बिलासपुर रोड़ की ओर से आने वाले सभी यात्री बसे एवं अन्य फोर व्हीलर वाहन डायवर्ट मार्ग रिंग रोड़ का प्रयोग करते हुये भारतमाता चौक, लरंगसाय चौक, बिलासपुर चौक, बस स्टैण्ड, गंगापुर मोड़ की ओर से होते हुये अपने-अपने गन्तव्य स्थान की ओर जायेगें।

4. आपातकालीन सेवा संबंधी वाहन को अम्बिकापुर शहर आने एवं बाहर जाने के लिए छूट रहेगा।

आमसभा एवं हेलीपेड के आसपास ना ले जा सकने वाली प्रतिबंधित वस्तुओं की सूची-
आमसभा में गुटखा तम्बाकू एवं अन्य नशीले पदार्थ माचिस लाइटर एवं अन्य ज्वलनशील पदार्थ, रिमोट वाली चाबी, हैवी लॉकेट, लिपस्टिक, काला कपड़ा, पानी बोतल, पानी पाउच व किसी भी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र, सिक्का लाना प्रतिबंधित किया गया है।

सरगुजा पुलिस ने अपील की कि उक्त वस्तुओं को लेकर कार्यक्रम स्थल, आमसभा स्थल एवं हेलीपैड के आसपास न आवे, जिससे कार्यक्रम स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखी जा सके, साथ ही आमनागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news