राजनांदगांव

ट्रेन में प्रसव पीड़ा, नांदगांव आरपीएफ महिला अफसर ने कराई सफल प्रसूति
30-Apr-2024 12:40 PM
ट्रेन में प्रसव पीड़ा, नांदगांव आरपीएफ महिला अफसर ने कराई सफल प्रसूति

  प्लेटफार्म पर महिला यात्रियों ने की मदद  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

राजनांदगांव, 30 अप्रैल। बीती रात राजनांदगांव रेल्वे स्टेशन में ट्रेन में सवार एक महिला के अचानक प्रसव पीड़ा होने पर आरपीएफ की एक महिला अफसर ने अन्य महिला यात्रियों की मदद से प्लेटफार्म पर ही सफल प्रसूति कराई। जच्चा और बच्चा को एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भेजा गया। दोनों स्वस्थ हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात को ओडिशा की रहने वाली 20 साल की अनिता मलिक अहमदाबाद एक्सप्रेस के जनरल बोगी में सवार थी। रात लगभग 11 बजे जैसे ही राजनांदगांव रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 01 में पहुंची, उसी दौरान अनिता को प्रसव पीड़ा शुरू हुई। 

ट्रेन में सवार अन्य महिलाएं गर्भवती की स्थिति देखकर हड़बड़ा गई। इस बीच स्टेशन में तैनात रेल्वे सुरक्षा अधिकारी तरूणा साहू मदद के लिए सामने आई। उन्होंने स्थिति देखकर प्लेटफार्म पर ही प्रसव कराने का निर्णय लिया। ट्रेन में सवार अन्य महिला यात्री सहायता के लिए सामने आईं। इस दौरान गर्भवती ने एक स्वस्थ बालिका को जन्म दिया।

बताया जा रहा है कि गर्भवती पैदापल्ली से रायपुर के लिए अहमदाबाद एक्सप्रेस से रायपुर जा रही थी। प्रसव पीड़ा के कारण रेल अफसर तरूणा साहू ने प्रसूति कराने का जोखिमभरा फैसला लिया। सफल प्रसूति के बाद रेल में सफर कर रहे मुसाफिरों ने उनकी सराहना की। महिला निरीक्षक साहू के साथ आरक्षक ललिता ध्रुव, आरक्षकद्वय प्रमोद यादव, आरपी गागरे व अन्य स्टॉफ की भी भूमिका सराहनीय रही। 

फिलहाल मां और बच्ची दोनों जिला अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रही हैं। रेल्वे महिला अफसर को उनके इस कार्य के लिए सराहा जा रहा है।  गौरतलब है कि आरपीएफ महिला अफसर ने सप्ताहभर पूर्व स्टेशन प्रभारी के तौर पर पदभार सम्हाला है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news