राजनांदगांव

महाराष्ट्र-गढ़चिरौली में छत्तीसगढ़ का ईनामी नक्सली गिरफ्तार
04-May-2024 1:01 PM
महाराष्ट्र-गढ़चिरौली में छत्तीसगढ़ का ईनामी नक्सली गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 4 मई।
गढ़चिरौली पुलिस बल ने शुक्रवार को एक कट्टरपंथी जनमिलिशिया को गिरफ्तार किया है। उक्त जनमिलिशिया कई मामलों में वांछित रहा है। महाराष्ट्र सरकार ने उस पर कुल डेढ़ लाख रुपए का ईनाम घोषित किया था। वह बीजापुर जिले के भोपालपट्टनम तहसील के ग्राम कांडलापारती का रहने वाला है।  

मिली जानकारी के अनुसार फरवरी से मई माह के बीच माओवादी टीसीओसी अवधि के दौरान सरकारी  संपत्ति को नुकसान और सुरक्षा बलों पर हमला करते हैं। टीसीओसी अवधि के दौरान गढ़चिरौली पुलिस बल ने 3 मई को एक कट्टरपंथी जनमिलिशिया शंकर वंगा कुडयाम (34 वर्ष) को ग्राम सिरोंचा से तेलंगाना के कालेश्वरम जाने वाले मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान सिरोंचा पुलिस व सुरक्षा बलों के जवानों ने घेराबंदी कर हिरासत में लिया, जो सुरक्षा बलों के खिलाफ कई हिंसक  घटनाओं में सक्रिय रूप से शामिल था। 

पुलिस को उससे कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिलने की संभावना है। उससे पूछताछ की जा रही है। जनमिलिशिया शंकर वंगा कुडयाम बीजापुर जिले के भोपालपट्टनम तहसील के ग्राम कांडलापारती का रहने वाला है।  

शंकर वर्ष 2015 से नक्सली दलम में शामिल हुआ था। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में मुठभेड़ के 4 और हत्या के तीन अपराध दर्ज हैं।
मिली जानकारी के अनुसार शंकर कट्टर माओवादी समर्थक और माओवादी कार्यकर्ता है। इससे पहले भी वह माओवादी गतिविधियों में माओवादियों की मदद कर रहा था और माओवादियों को राशन मुहैया कराने तथा बैठक के लिए गांव के लोगों को जबर्दस्ती इकट्टा करने, अवैध गिरोह इक_ा कर पुलिस के खिलाफ साजिश रच रहा था। माओवादी सप्ताह के दौरान बैनर लगाने, पर्चे फेंकने और विस्फोटक लगा रहा था। वह  2015 से नेशनल एरिया कमेटी में भर्ती होने के बाद अब तक माओवादी आंदोलन में काम कर रहा था।


अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news