बेमेतरा

बाइक रैली निकाल मतदान करने का दिया संदेश
04-May-2024 2:35 PM
बाइक रैली निकाल मतदान करने का दिया संदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 4 मई। बाइक रैली में अधिकारियों के साथ नगर के सैकड़ों युवाओं और महिलाओं ने भी सहयोग किया और अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने जागरूक किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा और पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई।

कलेक्टर शर्मा बुलेट के पीछे बैठकर शामिल हुए। पूरे नगर में भ्रमण किया। वहीं पुलिस अधीक्षक ने भी नगर में जागरूकता के लिए रैली शामिल हुए और जागरूकता का संदेश दिया।

साथ ही कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने नागरिकों को बेसिक मैदान में रैली के साथ पहुंचकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित कर अधिक से अधिक मतदाता मतदान के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर शर्मा ने सभी से कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में सभी को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदान जरूर करें। वही पुलिस अधीक्षक साहू ने भी मतदाताओं से मतदान की अपील करते हुए बताया कि संसदीय क्षेत्र 07 दुर्ग अन्तर्गत साजा, बेमेतरा और नवागढ़ विधानसभा के मतदाता मतदान करेंगे। लोकसभा निर्वाचन का तीसरे चरण का मतदान जिले में 7 मई को है।

जुम्बा डांस से उत्साहित हुए

बेसिक मैदान में जुम्बा डांस कार्यक्रम कर सेहत और उत्साह के साथ मतदान जरूरी का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में सबसे मिक्स और रॉक सॉन्ग में जुंबा डांस की प्रस्तुति दी। इस दौरान मैदान में उपस्थित लोगों ने उत्साह के साथ जुंबा डांस किया। इसके बाद सभी को एक्सरसाइज कराया। विभिन्न स्टेप से डांस के माध्यम से उत्साह के साथ सभी को एक्सरसाइज करने की तकनीक बताई। बाईक रैली शहर के जय स्थम्भ चौक से शुरू हुई। शहर के मुख्य चौक-चौराहों विभिन्न स्थानों से गुजरी और लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर शर्मा ने मतदान की शपथ दिलाई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news