बेमेतरा

पुलिस जुटी चुनाव में, 10 दिन में 7 जगहों पर हो गई चोरी
04-May-2024 2:41 PM
पुलिस जुटी चुनाव में, 10 दिन में 7 जगहों पर हो गई चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 4 मई।
जिले में लगातार चोरी की वारदातों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है। जिले के 10 दिन के भीतर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 7 स्थानों पर चोरी हुई है। आरोपियों ने सूने मकान, दुकान व मोटरसाइकिल को निशाना बनाया है। चुनाव के दौर में पुलिस की व्यस्तता का चोरों ने फायदा उठाया है। जानकारी हो कि पखवाड़ा भर में चोरों ने चोरी की 11 वारदातों को अंजाम दिया है।

घर में ताला तोडक़र नकद, जेवर चोरी करने के दो मामले, बेमेतरा के सुंदर नगर, साजा थाना क्षेत्र के ग्राम डोगीतराई व परपोड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम रूसे के सूने घर में चोरी की वारदात हुई है। तीनों प्रकरणों में लाखों रुपए नकद व जेवरात चोरों ने पार कर दिए। बेरला के सहकारी बैक में दो बार एटीएम कार्ड चोरी कर नकद रकम की निकासी कर ली। इसके अलावा नवागढ़ में घर का ताला तोडक़र अज्ञात नें घर को आग के हवाले कर दिया। इसके आलवा जिले में बाइक चोरी की चार वारदातें हुईं। इसके अलावा जिले के नांदघाट थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की दो वारदातें दर्ज की गई हैं। परपोड़ी के घौराभाठा में बाइक चोरी की एक वारदात व बेमेतरा जिला मुयालय में प्रताप चौक में संचालित दुकान के सामने, वार्ड 20 में कोचिंग के सामने रखे मोटर साइकिल को दो घंटे के दौरान चोरी कर लिया गया। इसके अलावा जिला अस्पताल के बाइक स्टैंड में रखे दो पहिया वाहन को 2 मई को अज्ञात चोरों ने पार किया है।

सूने मकान को बनाया निशाना
ज्ञात हो कि नगर के सुंदर नगर में शिक्षक दुर्गाशंकर चतुर्वेदी अपने परिजनों के साथ 20 से 26 अप्रैल के दौरान मौजूद नहीं थे। घर में ताला लगा हुआ था। अज्ञात चोरों ने ताला तोडक़र 2 लाख 40 हजार रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इसी तरह साजा के ग्राम डोगीतराई में अज्ञात चोरों ने कई दिनों से बंद घर को निशाना बनाया। नवागढ़ में ताला तोडऩे की घटना को घर वालों के कई दिन तक घर में नहीं होने के बीच अंजाम दिया गया। जिले में चोरी की घटना पुलिस के लिए लंबे समय से सिरदर्द बनी हुई है।

शादी का सीजन है, घर में ताला देख आ रहे चोर 
आरोपी सूूने मकानों की निगरानी व रेकी कर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। बताना होगा कि ज्यादातर वारदात विवाह के समय ताला लगे घरों में अंजाम दिया गया। वहीं अवकाश के दिनों में भी चोरी की वारदातें अधिक हुई हैं।

बाइक चोर चुनौती पेश कर रहे चुके तो पार 
जिला मुख्यालय में 7 दिन में बाइक चोरी की 3 वारदात हो चुकी है। तीनों वारदात में वाहन रखने के बाद अंदर आते ही आरोपी ने समय देखकर वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस चुनाव में व्यस्त है, फायदा उठा रहे हैं चोर
लोकसभा चुनाव के दौरान जिले में आगामी 7 मई को बेमेतरा, साजा व नवागढ़ विधानसभा में मतदान किया जाना है, जिसकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की व्यस्तता इन दिनों बढ़ी हुई है, जिसका फायदा चोर उठा रहे हैं।

घर व गलियों में सीसीटीवी लगाएं  
बेरला एसडीओपी तेजराम पटेल ने बताया कि कार्यक्रम व लबे समय तक बाहर जाने के दौरान अपने आसपास के घर के लोगों को निगरानी के लिए कहना चाहिए। साथ ही बाहर हैं तो भी समय-समय पर घर आकर जांच करते रहे। लोगों को अपने अपने घरों के बाहर व गलियों में सीसीटीवी कैमरा लगाना चाहिए, जिससे लगातर निगरानी की जा सके। गांव में लोगों को इस दिशा में ध्यान देने की जरूरत है। जिले में हुई वारदातों की जांच प्रारंभ कर दी गई है।

वाहनों को सूने स्थान पर न रखें, हमेशा लॉक करके रखें 
एसडीओपी मनोज टिर्की ने बताया कि वाहन चोरी की वारदात को लेकर वाहन मालिकों को अपने वाहन सूनी जगह पर रखने की बजाय, जहां और भी मोटरसाइकिलें खड़ी हों, वहां रखनी चाहिए। वाहन में चाबी लगाकर छोडऩे की आदत को दूर करें। वहीं वाहन में हैंडल लॉक करना चाहिए, जिससे वाहन की चोरी की होने की आशंका कम रहती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news