राजनांदगांव

मोबाइल लूट करने वाले नाबालिग समेत 2 गिरफ्तार
04-May-2024 3:18 PM
मोबाइल लूट करने वाले नाबालिग समेत 2 गिरफ्तार

मोबाइल बेचने की फिराक में थे आरोपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 मई।
खैरागढ़ अस्पताल से रात्रि लगभग एक बजे दवाई लेने मेडिकल जा रहे एक व्यक्ति से मोबाइल लूट करने वाले एक नाबालिग समेत दो आरोपियों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की है। आरोपियों से लूट का मोबाइल भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़ जिले के गातापार थाना क्षेत्र के मुडपार निवासी योगेश देशलहरे अपनी पत्नी को डिलवरी के लिए शासकीय अस्पताल खैरागढ़ में भर्ती कराया था। 29 अप्रैल की दरम्यानी रात लगभग एक बजे अस्पताल से दवाई लेने मेडिकल जा रहे थे, तभी दो अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी को बीच रास्ते में रोककर पैसे मांगने लगे, पैसा नहीं है बोलने पर मोबाइल को जबर्दस्ती छीनकर भाग गए। रिपोर्ट पर खैरागढ़ में अपराध पंजीबद्ध कर मामले को जांच में लिया गया। खैरागढ़ थाना प्रभारी प्रशिक्षु उपुअ प्रतिभा लहरे के नेतृत्व में विशेष टीम बनाकर लूट के आरोपी की पतासाजी के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा एवं मुखबिरों से पूछताछ किया गया।

मुखबिर से पता चला कि एक व्यक्ति एक टच स्क्रीन मोबाइल फोन बाजार में काफी कम कीमत पर बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहा है। सूचना पर मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर रेड कार्रवाई किया गया। संदेही मनीष यादव 24 साल निवासी वार्ड नं. 6 बरेठपारा खैरागढ़ को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपी मनीष यादव अपने साथी अपचारी बालक के साथ मोबाइल फोन छीनना स्वीकार किया। आरोपी और अपचारी बालक के कब्जे से लूट के मोबाइल जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया एवं नाबालिग को फार्मल गिरफ्तार कर किशोर न्यायालय के आदेश पर बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news