राजनांदगांव

लू से निपटने नियंत्रण कक्ष की स्थापना
04-May-2024 3:20 PM
लू से निपटने नियंत्रण कक्ष की स्थापना

राजनांदगांव, 4 मई। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एस. जयवर्धन के निर्देशानुसार प्राकृतिक आपदा लू-तापघात से निपटने हेतु जिला कार्यालय कलेक्ट्रट में कक्ष क्र. 8 को जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन एवं नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इस कक्ष में दूरभाष क्रमांक 07747-299136 स्थापित किया गया है। इस दूरभाष पर कार्यालयीन समय में डायल कर संपर्क कर प्राकृतिक आपदा लू-तापघात से निपटने हेतु सहायता लिया जा सकता है।

मिली जानकारी के अनुसार जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन एवं नियंत्रण कक्ष के संचालन के लिए प्राकृतिक आपदा लू-तापघात से निपटने हेतु जिला स्तर पर प्रेमलता चंदेल संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी राहत को नोडल अधिकारी एवं गजेन्द्र कुमार मिर्ची, सहायक ग्रेड-3 एवं शाखा प्रभारी राहत लिपिक को सहायक नियुक्त किया जाता है। जिले के आम नागरिक जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन एवं नियंत्रण कक्ष की सहायता लेकर प्रकृतिक आपदा लू-तापघात से बच सकते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news