बेमेतरा

कमिश्नर-आईजी को स्ट्रांग रुम, वाहनों की उपलब्धता के साथ ईवीएम की भी दी जानकारी
04-May-2024 3:26 PM
कमिश्नर-आईजी को स्ट्रांग रुम, वाहनों की उपलब्धता के साथ ईवीएम की भी दी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 4 मई।
संभागायुक्त सत्यनारायण राठौर एवं पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्टोरेट दृष्टि सभाकक्ष में कक्ष में लोकसभा निर्वाचन के संबंध में बैठक ली।

इस दौरान कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में संभागायुक्त राठौर ने जिले में मतदान की तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने मतदान केन्द्रों में छांव, पेयजल, प्रकाश, रैम्प सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पुलिस महानिरीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली।

कलेक्टर शर्मा ने बताया कि जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए मतदान दिवस की तैयारी कर ली गई है। उन्होंने जिले में अब तक की गयी तैयारियों का ब्यौरा पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया एवं मतदान दलों के प्रशिक्षण के संबंध में अवगत कराया। उन्होंने लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत मतदान केन्द्रों, संगवारी, युवा एवं दिव्यांग मतदान केंद्रों के बारे में जानकारी देते हुए मतदान दलों के प्रशिक्षण के बारे में भी अवगत कराया। उन्होंने दिव्यांग और बुजुर्गों के मतदान सुविधा के लिए पोस्टल बैलेट, अनिवार्य सेवा के तहत मतदान के संबंध में भी जानकारी दी। उन्होंने मतदान संपन्न कराने के लिए ईवीएम, वाहनों की उपलब्धता, स्ट्रांग रूम इत्यादि के संबंध में अवगत कराया।

पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने जिले में कानून व्यवस्था के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि लोकसभा आम चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए जिले में भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने क्षेत्र में लगातार गस्त की जा रही हैं। साथ ही संदिग्ध एवं आपराधिक गतिविधियों एवं व्यक्तियों को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई भी की जा रही है। जिले में बनाए गए चेकपोस्टों पर वाहनों की गहनता से जांच कर अवैध परिवहन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ ने पीपीटी के माध्यम से निर्वाचन की सम्पूर्ण तैयारी के संबंध में बताया। उन्होंने जिले में तीनों विधानसभा क्षेत्र की जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने संगवारी मतदान केंद्र, युवा मतदान केंद्र एवं आदर्श मतदान केंद्रों के बारे में बताया और कहा कि जिन क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत कम हैं उन क्षेत्रों कों विशेष ध्यान दिया जा रहा हैं। 
सीईओ ने बताया की जिले में महिला तथा पुरुष मतदाता मिलाकर कुल 6 लाख 68 हजार मतदाता है।

बैठक में संभागायुक्त राठौर ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की प्रत्येक गाइडलाइन का अक्षरश: ज्ञान निर्वाचन प्रक्रिया को सुलभ बनाता है। मतदान केन्द्रों पर जरूरी सुविधाएं जैसे पीने का पानी, शौचालय, छाया, बैठने की व्यवस्था, स्वच्छता आदि की समुचित व्यवस्था की जाए और मेडिकल टीम भी केंद्रों में सक्रिय रहें। वल्नरेबल और क्रिटीकल मतदान केन्द्रों की मैपिंग के लिए सेक्टर ऑफिसर और सेक्टर पुलिस का ओरिएंटेशन किया जाए। मतदान कर्मियों को अच्छी तरह प्रशिक्षण दिया जाये। रिजर्व ईवीएम के लिए उचित प्रबंधन करें। 

बैठक में पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रामगोपाल गर्ग ने निर्देशित किया गया कि पुलिस और प्रशासन समन्वित रूप से कार्य कर जिले में शांतिपूर्वक निर्वाचन सम्पन्न कराये। उन्होंने पुलिस और आबकारी के द्वारा अवैध शराब की रोकथाम के लिए की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरों को पहले से ही अच्छे से व्यवस्थित कर लेने के निर्देश दिए। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news