राजनांदगांव

कांग्रेस के न्याय पत्र के सामने मोदी की गारंटी फेल - शाहिद
04-May-2024 3:45 PM
कांग्रेस के न्याय पत्र के सामने मोदी की गारंटी फेल - शाहिद

प्रभार क्षेत्र में जनसंपर्क कर मांगा समर्थन 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 मई।
छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शाहिद भाई दुर्ग लोकसभा प्रत्याशी राजेन्द्र साहू के पक्ष में प्रदेश कांग्रेस से प्रभार प्रदत्त भिलाई क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क करते मतदाताओं से भेंट-मुलाकात कर इस चुनाव में भाजपा को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जीताने में ही किसानों को एमएसपी, गरीब महिलाओं को एक लाख, मनरेगा श्रमिक को चार सौ रुपए रोजी और पढ़े-लिखे बेरोजगार युवकों को सरकारी नौकरी कांग्रेस सरकार देगी, यह न्याय पत्र में है। 5 न्याय 25 गारंटी के साथ कांग्रेस चुनाव में है। वहीं 15 लाख देने और अच्छे दिन का झांसा देने वाली भाजपा से बचे, दस साल से केन्द्र में बैठी मोदी सरकार के झूठ रूपी अच्छे दिन लाने का वादा कर सत्ता पर काबिज है, लेकिन दस सालों में एक भी योजना जनहित में लागू नहीं कर सके है। गैस, डीजल-पेट्रोल के दाम और महंगाई के नाम पर जनता के जेब में डाका ही डाला है। कांग्रेस सरकार ने गांव, गरीब, किसानों की चिंता कर योजनाएं चलाकर पांच सालों तक जनता को लाभ पहुंचाने का काम किया, लेकिन भाजपा की मोदी सरकार दस सालों से देश की जनता को लूटने का काम करती आ रही है। महंगाई की मार से जनता परेशान हैं।

जनसंपर्क के दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता रूपेश दुबे, ब्लॉक अध्यक्ष रामा विश्वकर्मा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष समय लाल साहू, पूर्व पार्षद दुर्गा प्रसाद साहू, वार्ड प्रभारी सलीम खान, अनीता दास, रीना सिकदर, रोशन चौहान सहित कांग्रेस पदाधिकारी व जनसामान्य उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news