राजनांदगांव

स्वीकृत कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में करें पूर्ण
04-May-2024 3:46 PM
स्वीकृत कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में करें पूर्ण

कलेक्टर ने की निर्माण कार्यों की समीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 मई।
मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एस. जयवर्धन ने शुक्रवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में निर्माण कार्यों से संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में जिला खनिज न्यास निधि के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों, मुख्यमंत्री की घोषणा, नक्सल प्रभावित क्षेत्र के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों, आदिवासी विकास विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, शिक्षा विभाग, हाउसिंग बोर्ड, अनुसूचित जाति, जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण अंतर्गत कराए जा रहे निर्माण कार्यों की गहन समीक्षा की।

कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से निर्माण कार्यों की वर्तमान वस्तु स्थिति के आधार पर सभी स्वीकृत कार्यों को निर्धारित समय में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा क्षेत्र की जनता की मांग पर महत्वपूर्ण कार्यों को स्वीकृत किया गया है। स्वीकृत कार्यों के लिए राशि जारी किया गया है।

सभी स्वीकृत कार्यों को प्राथमिकता के साथ समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि स्वीकृत निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखें। निर्माण कार्यों में तकनीकी का अनुपालन करते पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। स्वीकृत कार्यों की वर्तमान स्थिति, पूर्ण कार्य, अपूर्ण कार्य, अप्रारंभ एवं प्रगतिरत कार्य की जानकारी ली गई। कलेक्टर ने कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारी क्षेत्र भ्रमण कर निर्माण कार्यों की स्थिति का आकलन करें। निर्माण कार्यों का मूल्यांकन उपरांत संबंधित कार्यों से रूबरू होकर प्राथमिकता के आधार पर कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने निर्माण कार्यों में जन अपेक्षा का विशेष ख्याल रखने कहा है। बैठक में संयुक्त कलेक्टर प्रेमलता चंदेल, परियोजना निदेशक हेमंत ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर अविनाश ठाकुर सहित जिला स्तरीय संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news