बेमेतरा

न्याय योजनाओं को लेकर जनता बेहद उत्साहित- ताम्रध्वज
05-May-2024 2:49 PM
न्याय योजनाओं को लेकर जनता बेहद उत्साहित- ताम्रध्वज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 5 मई।
ग्राम पतोरा पहुंचे पूर्व गृह मंत्री व लोस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू ने ग्रामीण जनों को संबोधित करते हुए कहा कि  न्याय योजनाओं को लेकर जनता बेहद उत्साहित है।

कांग्रेस पार्टी के द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्र के विषय में जानकारी दी। कहा-जैसे ही केंद्र में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनती है उक्त घोषणाओं की पूरा होने की शत प्रतिशत गारंटी है क्योंकि कांग्रेस उन पार्टियों की तरह नहीं है। कांग्रेस गरीब मजदूर वर्ग की पार्टी है और  उन्हीं के हित में कार्य करना कांग्रेस पार्टी की प्राथमिकता रही है जिसे आप छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की सरकार के दौरान महसूस कर चुके हैं अब मौका है दिल्ली में अपना प्रतिनिधि भेजने की ताकि आपके क्षेत्र की समस्याएं जिनमें केंद्रीय  मामलों के चलते पेज अटक जाता है उनका समाधान हो सके, इसलिए आप सभी सात मई को दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू को दो नबर पंजा छाप में बटन दबाकर भारी मतों से जिताएं।

पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि आप सभी सियान,माता,बहनों एवं युवा साथियों से निवेदन करता हु की आने वाले 07 मई को दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र साहू को पंजा छाप में बटन दबाकर प्रचण्ड मतों से जिताए।

कांग्रेस सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाएं को बंद किया जा रहा है,गौठान बंद कर दिए, गोबर खरीदी बंद कर दी. युवाओं का बेरोजगारी भत्ता बंद कर दिया. आत्मानंद स्कूल में फीस लेना शुरू कर दिया. बिजली बिल हाफ बंद कर दिया. राशन दुकान में नमक और मिट्टीतेल की कमी कर दी. छत्तीसगढ़ की भाजपा की सरकार किसान विरोधी सरकार है. किसानों को, स्कूल में, ग्राम पंचायत में पैसा देने का सपना दिखाया लेकिन किसी को भी पैसा नहीं दिया। 

इस अवसर पर रामेश्वर देवांगन,मोकम साहू, केशव बंटी हरमुख,मोहित साहू ,कविता साहू,हीरादेवी वर्मा,रासबिहारी कुर्रे, भारत भूषण साहू,राजेश दुबे, जोगिंदर छाबड़ा,नवीन ताम्रकार,सत्रोहन साहू,नवाज खान,किसन साहू, देवशरण गोसाई,पी आर सिन्हा,सविता हीरवानी, युवराज साहू,विवेक राजपूत सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news