बेमेतरा

परीक्षा परिणाम सफलता में कमी आपका बाधक नहीं बनता
05-May-2024 2:54 PM
परीक्षा परिणाम सफलता में कमी आपका बाधक नहीं बनता

परीक्षा से उपजे तनाव को दूर करने वेबीनार 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 5 मई। 
परीक्षा से उत्पन्न तनाव को दूर करने के उद्देश्य को लेकर आज स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा वेबीनार का आयोजन टीवी एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से किया गया। वेबीनार स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय आयोजित हुआ। बेमेतरा उक्त प्रसारण के अवसर पर संस्था की कक्षा 10 वीं एवं 12वीं की छात्राएँ, पालक एवं शिक्षक शामिल हुए।

प्राचार्य कविता बाजपेयी ने इस वेबीनार के लिए स्कूल शिक्षा विभाग को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा निश्चित रूप से इस आयोजन से विद्यार्थियों एवं पालकों को बहुत लाभ मिलेगा,उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि केवल परीक्षा परिणाम आपकी सफ़लता मे कभी बाधक नहीं बन सकते,बस आपको अपनी ऊर्जा सही दिशा मे लगाना है।

वरिष्ठ व्याख्याता सुनील कुमार झा ने कहा कि फेल शब्द का पूर्ण रूप है सीखने की प्रक्रिया मे प्रथम प्रयास फर्स्ट अटेम्प्ट इन लर्निंग अत: परीक्षा मे फेल होने या कम नंबर पाने का यह कतई मतलब नहीं है कि तुम भविष्य में सफल नहीं हो सकते,दुनिया में ऐसे बहुत से व्यक्ति हुए हैं जो अपनी स्कूल की शिक्षा के दौरान असफ़ल हुए लेकिन बाद में उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में आपार सफ़लता हासिल की। बिल गेट्स,सचिन तेंदुलकर , रवीन्द्र नाथ टैगोर, एडीसन, आइंस्टीन,कैलाश कटकर, मेरीकॉम, तीजन बाई,जैसे हज़ारों उदाहरण हमारे सामने हैं। 

इस वेबीनार में स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव, एस.सी.ई.आर.टी.के संचालक, अधिकारी, छग माध्यमिक शिक्षा मंडल के विशेषज्ञ , मनोचिकित्सक,एवं कैरियर काउंसलर के द्वारा परिक्षा के अनपेक्षित परिणाम से विद्यार्थियों के मन मे उत्पन्न तनाव को दूर करने बहुत ही उपयोगी मार्गदर्शन एवं परामर्श दिया गया।  उक्त प्रसारण पर संस्था के व्याख्याता सैयद नजीर अली आदि उपस्थित हुए।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news