बेमेतरा

बेमेतरा हादसा: केंद्र सरकार मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख, घायलों को 50-50 हजार देगी
06-May-2024 1:28 PM
बेमेतरा हादसा: केंद्र सरकार मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख, घायलों को 50-50 हजार देगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 6 मई। नेशनल हाईवे पर बीते 28 तारीख की रात हुए भीषण सडक़ दुर्घटना में मरने वाले 9 महिलाओं व घायल 23 ग्रामीणों को केन्द्र सरकार द्वारा सहायता राशि दी जाएगी। केन्द्र द्वारा मृतकों के परिजन को 2-2 लाख व घायलों को 50-50 हजार देने की घोषणा की गई है। इससे पूर्व जिला प्रशासन द्वारा मृतकों को 25 -25 हजार व घायलों को 10-10 हजार दिया गया है।

जनकारी हो कि 28 अप्रैल की रात में ग्राम तिवरैया से सवारियों को भरने के बाद रवाना हुए माल वाहक वाहन ग्राम कठिया के पास खड़ी माजदा से टकरा गया था जिससे मौके पर ही 3 बच्चे व 5 महिला समेत 8 लोगों की मौत हो गयी थी। वहीं एक महिला ने रायपुर में उपचार के दौरान दम तोड़ा। इनके अलावा दुर्घटना में 23 महिलाए घायल हुई थी। हादसे में ग्राम पथर्रा के साहू के परिवार तीन महिला व एक बच्ची समेत चार लोगों की मौत व निषाद परिवार के दो बच्चे व एक वृद्धा की मौत हुई थी। इनके अलावा दो अलग-अलग परिवार की दो महिलाओं की मौत हो गयी थी।

जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा सडक़ दुर्घटना में मृत हुए लोगो के लिए 2-2 लाख व घायलों के लिए 50-50 हजार जारी किये जाने का पत्र प्राप्त हुआ है। आदेश प्राप्त होने के बाद उक्त प्रकरण से संबधित प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद प्रधानमंत्री सहायता कोष के माध्यम से प्राप्त राशि को प्रदान किया जायेगा। बेरला तहसीलदार सुभाष शुक्ला ने बताया कि पूर्व में जारी की गई राशि संबधितों के खाते में डाल दी गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news