बेमेतरा

बसपा की नुक्कड़ सभा, कांग्रेस की बैठक, भाजपा की बाइक रैली
06-May-2024 2:49 PM
बसपा की नुक्कड़ सभा, कांग्रेस की बैठक, भाजपा की बाइक रैली

अंतिम दिन मतदाताओं को लुभाने की कोशिश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 6 मई। नवागढ़ में रविवार को साप्ताहिक बाजार का लाभ तीन बड़ी पार्टियों ने लेने का भरपूर प्रयास किया। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी दिलीप रामटेके ने प्रदेश प्रभारी ओपी बाचपेयी प्रदेश महासचिव लता गेडाम, जोन इंचार्ज संतोष धुव्र, ओपी कोशले, यशवंत डोंड्रे खेलूराम साहू, तेजमल दिव्य, एवम इंद्र कुमार मिरचंडे सहित बसपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में नवागढ़ बस स्टैंड में कहा की जब चाय बेचने वाला देश का प्रधानमंत्री बन सकता है तो एक बीड़ी बेचने वाला क्यों नहीं बन सकता। भाजपा पर रामटेके ने जमकर प्रहार किया

बूथ जीते चुनाव जीते - संगीता

नवागढ़ कांग्रेस कार्यालय में बूथ प्रभारियों की बैठक लेकर विधायक संगीता सिन्हा ने कहा की दो दिन में हमे ऐसा परिश्रम करना है कि हरेक बूथ पर जीत दर्ज हो। बूथ में जीत से लोक सभा में चुनाव जीत जाएंगे। यह चुनाव कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण है। इस बैठक में ब्लाक अध्यक्ष रामेश्वर साहू, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष तिलक घोष,पार्षद लता जायसवाल,पिंटू अनंत, राकेश जायसवाल सहित कार्यकर्ता शामिल हुए।

बैलेट के लिए बुलेट में मंत्री

चुनावी शोर शांत होने के पहले नवागढ़ भाजपा कार्यकाल से खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने बाइक रैली का नेतृत्व किया ,बुलेट में सवार मंत्री बघेल ने संदेश दिया की बैलेट में भाजपा को आगे रखना है। नवागढ़ मुख्य चौक से रेस्ट हाऊस, बस स्टैंड सुकुल पारा, महामाया मंदिर के रास्ते पूरे नगर में युवाओं ने बाइक रैली निकालकर भाजपा का प्रचार कर चार सौ पार का नारा बुलंद किया। इसमें जिला पंचायत सदस्य अंजू बघेल, पार्षद जाहिद बेग, सोम ठाकुर, अंकुश तिवारी,सहित विधानसभा के भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news