बेमेतरा

400 से ज्यादा जवानों ने निकाली फ्लैग मार्च
06-May-2024 3:53 PM
 400 से ज्यादा जवानों ने निकाली फ्लैग मार्च

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 6 मई। लोकसभा चुनाव के लिए जिले में 7 मई को मतदान होना है। इससे पहले शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न करवाने एवं आदर्श अचार सहिता का पालन कराने, जिले के कलेक्टर रणबीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के नेतृत्व में अपर कलेक्टर डॉ. अनिल वाजपयी, कमांडेंट पुरूषोत्तम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह, असिस्टेंट कमांडेंट बालाजी व्ही, असिस्टेंट कमांडेंट ईमरान खान, एसडीओपी मनोज तिर्की, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कौशिल्या साहू, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, प्रशिक्षु डीएसपी बृजकिशोर यादव एवं 400 से ज्यादा केन्द्रीय सुरक्षा फोर्स व मध्य प्रदेश पुलिस बल एवं बेमेतरा पुलिस जवानों ने शहर में निकाला फ्लैग मार्च।

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर, शांति व सुरक्षा व्यवस्था के लिए चुनाव शांतिपूर्ण संम्पन्न कराने हेतु पेट्रोलिंग एवं फ्लैग मार्च पुलिस कंट्रोलरूम थाना सिटी कोतवाली परिसर से पुराना बस स्टैण्ड, गस्ती चौक, दुर्गामंदिर नयापारा, बाजारपारा नवीन स्कुल रोड, सदर बाजार, पीर्यस चौक, भारत माता चौक, बस स्टैण्ड, जय स्तंभ चौक, रेस्ट हाउस चौक एवं प्रमुख मार्गो से होते हुए थाना बेमेतरा, कंट्रोल रूम परिसर तक फ्लैग मार्च व पेट्रोलिंग निकाल कर आम जन को आश्वस्त किया कि चप्पे-चप्पे पर उनकी सुरक्षा के लिए हम तैनात हैं। साथ ही फ्लैग मार्च व पेट्रोलिंग के दौरान आम जन को किसी भी के प्रलोभन में न आकर निर्भीकता से मतदान देने के लिए जागरूक किया गया।

आने वाला समय अभी चुनाव का है हमें अपनी भागीदारी देनी है आप लोग जितने भी 18 वर्ष से उपर आयु के है वें सभी अपने मताधिकार का उपयोग करें और जिस दिन मतदान होना है उस दिन अपना सब काम छोड कर मतदान करें। किसी के प्रलोभन में न आये। यदि किसी के द्वारा प्रलोभन दिया जाता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे। साथ ही संदिग्ध व्यक्ति और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधी होने पर तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को देने हेतु सलाह दी गई। लगातार पेट्रोलिंग एवं फ्लैग मार्च कर आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुये आदर्श अचार सहिता का पालन करने जागरूक किया गया। फ्लैग मार्च व पेट्रोलिंग के दौरान थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चंद्र देव वर्मा, मध्य प्रदेश पुलिस बल 6 बीएन आरबी सिंह, भीमराव इंदोरकर, रामचरण चौधरी, सीआरपीएफ सतीष चंद मिश्रा, पीसी शिव प्रसाद मिश्रा, थाना खम्हरिया प्रभारी उप निरीक्षक राकेश साहू, थाना परपोडी प्रभारी उप निरीक्षक ओंकार प्रसाद साहू, सायबर सेल प्रभारी उन निरीक्षक मयंक मिश्रा सहित थाना, चौकी प्रभारी एवं केन्द्रीय सुरक्षा फोर्स व मध्य प्रदेश पुलिस बल के अधिकारी व जवान एवं बेमेतरा पुलिस बल के जवान शामिल रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news