रायगढ़

पानी की समस्या को लेकर सीएमओ को दिया ज्ञापन
15-Jun-2024 2:27 PM
पानी की समस्या को लेकर सीएमओ को दिया ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 15 जून। खरसिया नगर पालिका स्थित समस्त वार्डों के रहवासी भीषण जल संकट से जूझ रहे हैं, और त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहे हैं। जीवन की मूलभूत आवश्यकता पेयजल की नगरवासियों को हो रही समस्या को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी खरसिया के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी से मुलाकात की एवं आवेदन के माध्यम से समस्याओं का तत्काल निराकरण हेतु निवेदन किया गया एवं 5 दिन के अंदर में तत्काल समस्या को समाधान करने का सुझाव दिया गया।

इस संबंध में जिला भाजपा कार्य समिति सदस्य संजय शर्मा ने बताया कि नगर पालिका द्वारा सभी नगर वासियों से जलकर सहित अन्य कर लिया जाता है, तो पेयजल उपलब्ध करवाने की जवाबदारी भी नगर पालिका की ही है अगर 5 दिन के अंदर समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है, तो उस स्थिति में हम आंदोलन के लिए बाध्य होंगे आवेदन में सबसे विकराल समस्या पानी एवं सफाई की समस्या उल्लेख किया गया है, जिसमें मुख्य रूप से पुरानी बस्ती वार्ड क्रमांक 6,7,8,9, एवं ठाकुर दिया वार्ड क्रमांक 17, 18 एवं संजय नगर वार्ड क्रमांक 15, एवं वार्ड क्रमांक 1,2,3,4,पानी की विकराल समस्या बनी हुई है, जिसका नगर पालिका द्वारा बोर पंप का सही समय में बिगड़े हुए पंपों को नहीं बनाया जाता है एवं टैंकर द्वारा पानी की सप्लाई ठीक ढंग से नहीं की जा रही है। यह आंख मिचोली बंद हो उक्त समस्याओं को लेकर आज हम सभी भाजपा नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल खरसिया नगर पालिका अधिकारी को आवेदन देकर अपनी मांग रखी है।

इसमें मुख्य रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता, प्रदेश सहकारिता प्रकोष्ठ के सदस्य गिरधारी गबेल, जिला भाजपा कार्य समिति सदस्य संजय शर्मा, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष कैलाश जायसवाल, सोनू पार्षद, पूर्व एल्डरमैन विजय शर्मा, युवा मोर्चा नगर मंत्री गोपालगिरी, पूर्व पार्षद डॉ.श्रवण श्रीवानी,युवा नेता प्रेम सिंह ठाकुर, युवा नेता पंकज राय द्वारा अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन करते हुए जनसमस्याओं को दूर करने के लिए अवगत कराया नगर पालिका अधिकारी से आशा है इन सभी समस्याओं का निराकरण जल्द होगा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news