बलौदा बाजार

कलेक्टर को आवेदन देते ही दिव्यांग को व्हीलचेयर व बुजुर्गों को मिली छड़ी
19-Jun-2024 7:55 PM
कलेक्टर को आवेदन देते ही दिव्यांग को व्हीलचेयर व बुजुर्गों को मिली छड़ी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 19 जून। कलेक्टोरेट पहुंचने वाले आवेदकों के समस्याओं का तत्परता से निराकरण किया जा रहा है। मंगलवार को ऐसे ही 3 दिव्यांग एवं 2 बुजुर्ग आवेदक व्हील चेयर तथा छड़ी के लिए कलेक्टर दीपक सोनी को आवेदन प्रस्तुत किए। जिस पर कलेक्टर सोनी ने तत्काल उपसंचालक समाज कल्याण को कार्रवाई कर सामग्री प्रदान करने के निर्देश दिए।

उपसंचालक समाज कल्याण ने भी तत्परता दिखाते हुए सभी कार्रवाई पूर्ण कर आधे घंटे के भीतर ही कलेक्टर दीपक सोनी के हाथों से ही 3 दिव्यांग एवं 2 बुजुर्ग आवेदकों को व्हीलचेयर तथा छड़ी प्रदान किया गया।

कलेक्टर सोनी ने भी उनसे मुलाकात कर हाल चाल का जायजा लेते हुए गांवों के संबध में जानकारी हासिल किया। दिव्यांग में बलौदाबाजार वार्ड क्रमांक 12 निवासी सरिता पटेल,वार्ड क्रमांक 13 कौशल्या बंजारे, ग्राम पंचायत लाहौद निवासी मुकुरुदास मानिकपुरी को व्हीलचेयर एवं इसी तरह ग्राम पुरैनाखपरी निवासी उमापति साहू, ग्राम पंचायत कुसमी निवासी नान्हू पटेल को छड़ी प्रदान किया गया है। व्हील चेयर एवं छड़ी मिलने पर सभी आवेदकों ने राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है। इसी तरह जनदर्शन में अन्य 14 आवेदन प्राप्त हुए है। जिसको समय सीमा के दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई करने हेतु संबधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news