बलौदा बाजार

किसानों को मिले 25.43 करोड़
20-Jun-2024 3:00 PM
किसानों को मिले 25.43 करोड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार,20 जून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत देश के किसानों के खाते में 17वीं किस्त की राशि का अंतरण किया गया। इसके अंतर्गत बलौदाबाजार जिले के 1 लाख 24 हजार 27 किसानों के खातों में 25 करोड़ 43 लाख रुपये की राशि का अंतरण किया गया।

  जिले के भाटापारा विकासखण्ड के दाउ कल्याण सिंह कृषि महाविद्यालय भाटापारा में कृषि विभाग एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के राशि अंतरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक भाटापारा इंद्र कुमार साव उपस्थित रहे। इस योजना के माध्यम से अपने खाते में राशि जमा होने से बलौदाबाजार जिले के किसान बहुत ही प्रसन्नचित नजर आ रहे थे। इस योजना के अंतर्गत अपने खाते में राशि अंतरित होने से जिले के ग्राम दशरमा  के कृषक भीखूराम घृतलहरे ग्राम बोड़तरा गुणवंत वर्मा बहुत ही प्रसन्नचित नजर आ रहे थे। उन्होंने इस योजना को अपने लिए अत्यंत मददगार बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस योजना को लागू कर हमारे जैसे देश के लाखों, अन्नदाता किसानों के मेहनत का सम्मान करने का कार्य किया है।

उप संचालक कृषि दीपक नायक ने बताया कि  17वीं. किस्त जारी होने के दिन को ‘‘पीएम किसान उत्सव दिवस’’ के रूप में मनाया गया। इस दौरान योजना का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार विकासखण्ड कार्यालय एवं मैदानी अधिकारियों के माध्यम से करते हुए, किसानों के बीच उनके आधार सीडेड बैंक में धनराशि जारी होने के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें किसानों को योजना अंतर्गत पंजीयन की स्थिति, ई-केवायसी, भूमि विवरण, बैंक आधार सीडिंग आदि की जानकारी से अवगत कराया गया। जिले के 5 प्रतिशत किसानों का योजना में भौतिक सत्यापन भी किया जा रहा है। जिसकी जानकारी किसान अपने क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अथवा विकासखण्ड कृषि कार्यालय तथा बैंक शाखा में संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं। बैंक में डीबीटी सक्रिय नहीं होने की स्थिति में हितग्राही स्वयं बैंक शाखा में संपर्क कर डीबीटी सक्रिय करावें अथवा पोस्ट ऑफिस बैंक में डीबीटी के साथ नवीन खाता खुलवाया जा रहा है।

 इस मौके में जनपद सदस्य चंद्रप्रकाश साहू, सरपंच ग्राम पंचायत खपराडीह लक्ष्मण दास मानिकपुरी, भाटापारा एसडीएम नितीन तिवारी, अधिष्ठाता डॉ. एच.एल. सोनबोईर कृषि महाविद्यालय भाटापारा,वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ.अंगद सिंह राजपूत एसडीओ कृषि जयइंद्र कंवर,सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी नारद कुमार भारद्वाज, तहसीलदार श्रीमति चंद्ररेखा चंद्रवंशी, वैज्ञानिक डॉ. प्रदीप कुमार कश्यप,आरईओ सौरभ सिंह के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं किसान बंधु उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news