बलौदा बाजार

शराब पीकर स्कूल के सामने गिरा शिक्षक निलंबित
20-Jun-2024 3:39 PM
शराब पीकर स्कूल के सामने गिरा शिक्षक निलंबित

बलौदाबाजार, 20 जून। शराब पीकर आने वाले ग्राम गिंदोला के प्रभारी प्राचार्य को कलेक्टर दीपक सोनी ने निलंबित कर दिया गया है।

 जिला शिक्षा अधिकारी जिला बलौदाबाजार के द्वारा प्राप्त प्रतिवेदन अनुसार परमेश्वर सिंह सेन, प्रभारी प्राचार्य (मूल पद व्याख्याता), शा.उ.मा.वि., गिंदोला,  बलौदाबाजार के विरूद्ध 18 जून  को विद्यालय में शराब पीकर पड़े होने संबंधी वीडियो सहित प्राप्त शिकायत की विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, वि.खं. बलौदाबाजार द्वारा विद्यालय पहुंच कर जांच की गई। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, बलौदाबाजार के विद्यालय पहुंचने से पूर्व सेन बिना किसी को सूचित किये अपनी बाईक एवं मोबाईल विद्यालय में छोडक़र ही चले गये। विद्यालय में उपस्थित ग्राम पंचायत गिंदोला के सरपंच,ग्रामवासियों सकुल शैक्षिक समन्वयक, विद्यालय में पदस्थ शिक्षकों, लिपिकों एवं सफाई कर्मचारी ने अपने लिखित बयान में परमेश्वर सिंह के द्वारा विद्यालय में अधिकांशत: शराब पीकर आने एवं अध्यापन कार्य नहीं करने का उल्लेख किया गया है। जिस आधार पर सेन निलंबित करने की अनुशंसा की गई थी।  गौरतलब है की उक्त कार्रवाई छ.ग.सिविल सेवा (आचरण) नियम,1965 के नियम-3 के विपरीत है । अपील) नियम 1966 के नियम 9 के उपनियम (1) के तहत की गई है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news