रायगढ़

नीट पेपर लीक पर बीजेपी चुप क्यों- कांग्रेस
20-Jun-2024 7:47 PM
नीट पेपर लीक पर बीजेपी चुप क्यों- कांग्रेस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 20 जून।
कांग्रेस नेता नागेंद्र नेगी, संतोष राय, अनिल चीकू, संजय देवांगन, प्रदीप मिश्रा, यतीश गांधी, मनोज सागर, उसत भट्ट, पिंकू सिंह, भुवाल शुक्ला, संदीप अग्रवाल आदि ने संयुक्त रूप से कहा कि नीट परीक्षा में धांधली हुई है गत दिनों नीट 2024 के प्रवेश प्राप्त करने वाले मेडिकल के छात्रों द्वारा इलाज किया जाएगा तो उसका परिणाम मरीजों के लिए हानिकारक होगा?

इन कांग्रेस नेताओं ने संयुक्त रूप से छत्तीसगढ़ प्रदेश में पीएससी की परीक्षाओं का परिणाम के लिए तत्कालीन भाजपा नेता और वर्तमान बीजेपी सरकार के मंत्री ओपी चौधरी ने जिस प्रकार से शिक्षाविद बनकर आरोप लगाया था।अब वह अपनी केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा आयोजित नीट 2024 के परिणामों पर मौन क्यों है? 

इन कांग्रेस नेताओं संयुक्त रूप से बताया कि नीट पेपर लीक पर रायगढ़ जिले से बीजेपी सरकार के मंत्री ओ पी चौधरी का चुप रहना संदेहास्पद है। स्वयं आईएएस परीक्षा उत्तीर्ण रहे ओपी चौधरी को नीट 2024 के परीक्षा परिणाम पर भी प्रश्न उठाना चाहिए, क्योंकि उन्होंने पिछली सरकार के पीएससी भर्ती घोटाले पर आवाज उठाई थी और सीबीआई जांच की मांग की थी, अब उनको वर्तमान में नीट2024 के परीक्षा में हुए वृहद स्तर पर घोटाले पर भी सीबीआई की जांच की मांग तुरंत करनी चाहिए और नीट 24 की परीक्षा देने वाले छात्रों को उनके हक दिलाने के लिए मुखर होना चाहिए। उक्तशय की जानकारी कांग्रेस नेता यतीश गांधी ने दी है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news