बलौदा बाजार

मरम्मत के लिए सालभर पहले तोड़ी स्कूल की छत अब तक अधूरी
21-Jun-2024 6:59 PM
मरम्मत के लिए सालभर पहले तोड़ी स्कूल की छत अब तक अधूरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 21 जून। नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ होने वाला है और शिक्षा विभाग इन दिनों शाला प्रवेश उत्सव मनाने की तैयारियों में जुटा हुआ है, लेकिन कसडोल विकासखंड के वनांचल के स्कूल शा उच्च प्राथमिक शाला फुरफुंदी में स्कूल छत नहीं होने की वजह से इस स्कूल में पढऩे वाले छात्रों के सामने पढ़ाई को लेकर बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है।

ज्ञात हो कि शासकीय उच्च प्राथमिक शाला फुरफुंदी में कक्षा 1 से 8 तक की कक्षाएं संचालित होती है और इस स्कूल भवन की छत काफी जर्जर हो चुकी थी, जिसे साल भर पहले मरम्मत के नाम पर ठेकेदार के द्वारा तोड़ा गया था, लेकिन ठेकेदार के द्वारा मनमानी करते हुए इसे ज्यों का त्यों छोड़ दिया गया।

 गौरतलब है कि स्कूल की जर्जर हालत को देखते तत्कालीन सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री शिक्षा जतन योजना के तहत 7 लाख 42 हजार रुपयों की स्वीकृति स्कूल भवन के छत मरम्मत के लिए जारी किए गए थे, जिसके बाद उक्त कार्य के लिए ठेकेदार को वर्क ऑर्डर मार्च 2023 में दिया गया और कार्य पूर्ण करने की अवधि 3 माह की थी, लेकिन संबंधित ठेकेदार ने स्कूल भवन के छत को तोडऩे में तो स्फूर्ति दिखाई लेकिन कार्य पूर्ण करने में कोई रुचि नहीं दिखाई, जिसका नतीजा है कि मरम्मत के नाम पर सालभर पहले तोड़ा गया स्कूल भवन का छत अभी भी आधा अधूरा है।

इस संबंध में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा  के एसडीओ प्रदीप तिवारी का कहना है-मैं अभी 21 जून तक छुट्टी में हूं तो अभी कुछ नहीं कह सकता बाकी अगर आपको ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप ईई साहब से पूछ सकते हैं।

कसडोल के बीईओ रमाकांत देवांगन का कहना है-मैं अभी बलौदाबाजार में हूं और कुछ भी कहने के लिए अधिकृत नहीं हूं। अगर आपको कुछ भी जानकारी चाहिए तो आप उच्च कार्यालय बलौदाबाजार से ले सकते हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news