सरगुजा

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि, भाजपाईयों ने किया नमन
23-Jun-2024 9:27 PM
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि, भाजपाईयों ने किया नमन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 23 जून।
जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर रविवार को भाजपा अंबिकापुर मंडल ने बिलासपुर चौक स्थित डॉ. मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। 

इस अवसर पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को नमन करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने जिस कश्मीर में धारा 370 हटाने के लिए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया, उसी कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद आज विकास की बयार बह रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के जनकल्याणकारी विकास कार्यों से जम्मू कश्मीर की आम जनता प्रसन्न है। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना आज वास्तव में साकार हो रहा है। 

इस अवसर पर अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कांग्रेस व नेहरू की देश विरोधी नीतियों से क्षुब्ध होकर मंत्री पद का त्याग किया और फिर राष्ट्रवादी विचारधारा के लोगों साथ लेकर जनसंघ का गठन किया। 

इस अवसर पर भाजपा अंबिकापुर मंडल अध्यक्ष मधुसूदन शुक्ला ने कहा कि जहां हुए बलिदान मुखर्जी, वो कश्मीर हमारा है, अब एक नारा नहीं बल्कि शाश्वत सत्य है। आज डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान विकसित कश्मीर के रूप में फलीभूत हो रहा है। हमें गर्व है हम ऐसी राष्ट्रवादी पार्टी के कार्यकर्ता हैं जिनकी नींव में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे मनीषियों का रक्त व पसीना बहा है।

 इसअवसर अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, अनिल सिंह मेजर, अभिमन्यु गुप्ता, फुलेश्वरी सिंह, त्रिलोक कपूर कुशवाहा ,राजकुमार बंसल, विनोद हर्ष, रमेश जायसवाल, राजबहादुर शास्त्री, विकाश पांडे ,मधु चौदह, मनीष सिंह, वीरेंद्र बघेल, प्रेमानंद तिग्गा, अजय सिंह बबलू, प्रयाग साहू, कृष्ण कुमार शर्मा, सोनू तिग्गा, दीपक सिंह तोमर, सर्वेश तिवारी, मनोज सोनी, मयंक जैसवाल, संजय सोनी, विमल मंदिलवार, वीर सोनी, शैलेंद्र शर्मा, प्रियंका चौबे, श्याम गुप्ता, नीलम राजवाड़े, संजय त्रिपाठी, विनोद दुबे, अनामिका पैकरा, शकुंतला पांडे, संटू जायसवाल, महेश जयसवाल, अंशुल श्रीवास्तव, अनुराग शुक्ला, इंदर भगत, अनिता सिंह, नकुल सोनकर, जितेंद्र सोनी, रामप्रवेश पांडे, सीमा कश्यप, गायत्री बघेल, किंजल पांडे, महेंद्र विश्वकर्मा, नलिनी पांडे, सालेम केरकेट्टा, कृष्णानंद तिवारी, सतीश शर्मा, दिलीप भसीन आदि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news