सरगुजा

ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार
23-Jun-2024 9:46 PM
ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले  गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार

  मध्यप्रदेश-कोतमा क्षेत्र के लोनी गिरोह का था काम  

 बीती रात एसपी भी पहुंचे थाने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 23 जून।
मणिपुर थाना क्षेत्र के सांडबार इलाके में ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 
 
ट्रक से डीजल चोरी करने में कोतमा क्षेत्र के लोनी गिरोह का काम बताया गया है। मामले में पुलिस ने चोरी की धारा के तहत कार्रवाई करने की बात कही है। देर रात सरगुजा पुलिस अधीक्षक भी मणिपुर थाना पहुंचे थे।

शनिवार तडक़े अंबिकापुर से लगे अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे में सांडबार बैरियर के पास गढ़वा झारखंड क्षेत्र के इसरार अंसारी की ट्रक से गिरोह के द्वारा डीजल की चोरी की जा रही थी। जब इसकी जानकारी पुलिस को लगी, तो मौके पर पहुंची।
 
जैसे ही गिरोह के सदस्यों को पुलिस की गाड़ी के आने की भनक लगी, चोर गिरोह के सदस्य लाठी डंडे लेकर पुलिस की गाड़ी के सामने आ गए और गाड़ी पर हमला करना शुरू कर दिया। इसके साथ ही जवानों पर भी हमला किया और यह सारा घटनाक्रम वहां सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल को लगी तो वे भी थाना पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।

बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश के कोतमा का यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय है और सरगुजा के अलग-अलग नेशनल हाईवे में खड़े वाहनों से डीजल चोरी करता है। पेट्रोल पंप मालिकों का तो यहां तक कहना है, कि पेट्रोल पंप में आने वाले डीजल और पेट्रोल को भी टैंकर से चोर पार कर रहे हैं।

पुलिस पर नहीं हुआ हमला
इस संबंध में मणिपुर थाना प्रभारी दुर्गेश्वरी चौबे ने बताया कि 22 जून को प्रात: 3 से 4 बजे सांडबार स्थित सिंह होटल के सामने खड़ी ट्रक से कोतमा का गिरोह डीजल चोरी कर रहा था, तभी आहट मिलने पर ट्रक में सो रहे चालक की नींद खुली, उसने मिरर में देखा तो टंकी से डीजल निकलते कुछ लोग नजर आए। उसने चोर-चोर का शोर मचाना शुरू कर दिया तो ढाबा में सो रहे संचालक, कर्मचारी डंडा लेकर बदमाशों को दौडऩे लगे, मौके पर पुलिस भी पहुंची। 

अचानक पुलिस को सामने देख 2 बदमाश पैदल अलग-अलग दिशा में भागे जबकि शेष बदमाश वाहन में सवार हो फरार हो गए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दौडक़र एक आरोपी मध्यप्रदेश के कोतमा क्षेत्र के रहने वाले दीपू प्रजापति को पकडऩे में सफलता पाई। पुलिस कर्मियों पर न तो हमला हुआ और न ही वाहन को कोई क्षति पहुंची है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी के कब्जे से 30 लीटर डीजल जब्त किया गया है।  पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर शेष आरोपी भी पकड़े जाएंगे।

पकड़े गए आरोपी के मुताबिक वे तीन जारकिन डीजल चार पहिया वाहन में रख चुके थे। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news