राजनांदगांव

एक करोड़ की रेत के चालान के लिए खनिज विभाग ने लिए मात्र सवा लाख रुपए
24-Jun-2024 2:53 PM
एक करोड़ की रेत के चालान के लिए खनिज विभाग ने लिए मात्र सवा लाख रुपए

 8 सौ ट्रिप हाईवा रेत गायब में लीपापोती शुरू, ठेकेदारों ने गुपचुप जमा किए 60 चालान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 24 जून। डोंगरगढ़ के मुड़पार से गायब हुए एक करोड़ की रेत के लिए चालानी कार्रवाई को लेकर खनिज विभाग भी कटघरे में खड़ा हो गया है। 8 सौ ट्रिप हाईवा जब्त रेत के उठाव करने वाले ठेकेदारों पर चालानी कार्रवाई करते हुए खनिज विभाग  ने सिर्फ 2 हजार रुपए प्रति ट्रिप तय कर दी। यानी करोड़ों रुपए की रेत के लिए चालान नाममात्र कार्रवाई को जाहिर कर रहा है।

ठेकेदारों ने गुपचुप ढंग से 2 हजार रुपए प्रति चालान के हिसाब से 60 चालान जमा कर एक लाख 20 हजार रुपए जमा किए हैं। कुल मिलाकर खनिज विभाग भी रेत गायब होने के प्रकरण में लीपापोती करने के लिए जुट गया है।

गंभीर बात यह है कि बाजार में रेत का 18 से 20 हजार रुपए प्रति हाईवा भाव है। ऐसे में खानापूर्ति का उद्देश्य लेकर खनिज विभाग ने दो हजार रुपए की राशि तय कर दी है।

खनिज विभाग पर भी इसलिए भी सवाल खड़े हो रहे हैं कलेक्टर संजय अग्रवाल ने एसडीएम उमेश पटेल और ठेकेदारों द्वारा कथित रूप से जब्त रेत को गायब करने के मामले में एक जांच टीम गठित कर दी है। टीम की रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर ने आगे कार्रवाई करने का दावा किया है।  इधर, कांग्रेस ने इस मामले को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया है। जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र यादव की अगुवाई में एक टीम का गठन कर दिया है। यादव ने अपनी टीम के साथ मुड़पार का दौरा किया। जिसमें रेत उठाव को लेकर ग्रामीणों ने विस्तृत जानकारी दी है। एक करोड़ रुपए के रेत गायब होने के मामले को कांग्रेस ने ही मीडिया के जरिये सामने लाया है। 

इस संबंध में जांच टीम के सदस्य महेन्द्र यादव ने ‘छत्तीसगढ़’को बताया कि ग्रामीणों ने निजी उपयोग के लिए रेत डंप किए थे। अचानक एसडीएम द्वारा रेत को जब्त कर लिया गया और बाद में उसे निजी ठेकेदारों को सौंप दिया। 8 सौ ट्रिप रेत का बाजार मूल्य एक करोड़ रुपए से ज्यादा है।

बताया जा रहा है कि राजनांदगांव के प्रतीक अग्रवाल और लेखराम साहू को रेत उठाव के लिए अधिकृत किया गया। एसडीएम ने बकायदा विधिवत आदेश कर रेत को हटाने के लिए कहा गया।

 इस मामले को लेकर लगातार एसडीएम  पर कार्रवाई करने के लिए कांग्रेस दबाव बना रही है, वहीं आपराधिक प्रकरण दर्ज कर ठेकेदारों के विरूद्ध सख्त कदम उठाने की मांग की जा रही है।  बताया जा रहा है कि कलेक्टर के आदेश पर गठित जांच टीम आज-कल में रिपोर्ट प्रस्तुत कर देगी। ऐसे में खनिज विभाग ने दबे पांव ठेकेदारों से चालानी  कार्रवाई शुरू कर दी है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news