राजनांदगांव

देश में तीसरी बार मोदी सरकार बनने पर पार्टी के अनेक कार्यक्रम
24-Jun-2024 4:24 PM
देश में तीसरी बार मोदी सरकार बनने पर पार्टी के अनेक कार्यक्रम

राजनांदगांव, 24 जून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र में लगातार तीसरी बार एनडीए सरकार बनने, ओडिशा विधानसभा चुनाव में पार्टी को अपार सफलता मिलने, अरूणाचल प्रदेश में लगातार तीसरी बार विजय प्राप्त करने तथा आंध्रप्रदेश में एनडीए की सरकार बनने के वैभव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में बेहद उत्साह है।

प्रधानमंत्री श्री मोदी  के नेतृत्व में केन्द्र सरकार सदैव गरीब, वंचित, शोषित, दलित एवं आदिवासियों को प्राथमिकता के आधार पर सहायता प्रदान करती रही है। देशवासी प्रधानमंत्री द्वारा किए गए गरीब कल्याण के निर्णयों के लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। पार्टी ने इन सब बातों को ध्यान में रखकर डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी स्मृति दिवस देशभर में मनाया जा रहा है, से लेकर उनके जन्मदिवस 6 जुलाई तक अनेक जनहितकारी कार्यक्रमों आयोजन करने जा रही है। इन कार्यक्रमों के लिए जिला भाजपा ने सावन वर्मा, मूलचंद लोधी व आलोक बिंदल को प्रभारी बनाया है।

भाजपा मीडिया सेल के अनुसार पार्टी ने  23 जून से लेकर 26 जुलाई तक सभी बूथ केन्द्रों पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ से वृक्षारोपण का वृहद कार्यक्रम प्रारंभ कर रही है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर दिल्ली के बुद्धजयंती पार्क में पीपल का पेड़ लगाकर एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरूआत की है। इस अभियान को आगे बढ़ाते  पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर पर सभी कार्यकर्ताओं को एक पेड़ मां के नाम पर लगाने का कार्यक्रम दिया है। यह कार्यक्रम जन-जन का कार्यक्रम बने, इस हेतु जन-जागरण अभियान भी पार्टी की ओर से चलाया जाएगा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news