राजनांदगांव

3 मासूम बच्चे गांव से लापता
25-Jun-2024 12:57 PM
3 मासूम बच्चे गांव से लापता

पुलिस की अलग-अलग टीम पतासाजी में जुटी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

राजनांदगांव, 25 जून। डोंगरगांव इलाके के एक गांव से अलग-अलग उम्र के तीन मासूम बच्चों के गायब होने का मामला सामने आया है। परिजनों ने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस अलग-अलग टीम गठित कर लापता बच्चों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। 
बताया जा रहा है कि बच्चों के पास कुछ नगद रकम भी है। परिजनों ने पुलिस को बच्चों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी है। 

डोंगरगांव थाना प्रभारी उपेन्द्र शाह ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि गुम बच्चों की खोजबीन का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही बच्चे  मिल जाएंगे। 

सूत्रों का कहना है कि 3 बच्चों में एक 14, एक 11 और एक 9 साल का है। तीनों में से एक के पास कुछ नगद राशि भी है। पुलिस को शुरूआती जांच में गुम बच्चों के अर्जुनी के होटल से नाश्ता कर  बस में सवार होने की जानकारी मिली है। एक साथ तीनों बच्चों के गायब होने की खबर से गांव और परिजनों में डर का माहौल है। पुलिस सावधानीपूर्वक बच्चों की सकुशल वापसी के लिए पतासाजी कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक बच्चे घर से नगद रकम लेकर अचानक गुम हो गए। देर शाम तक घर नहीं आने के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचित किया।  साइबर सेल और अन्य टीम गुम बच्चों की खोजबीन कर रही है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news