राजनांदगांव

प्राचार्य ने कबाड़ से बनाया रॉफेल लड़ाकू विमान का मॉडल
25-Jun-2024 3:23 PM
प्राचार्य ने कबाड़ से बनाया रॉफेल लड़ाकू विमान का मॉडल

  वेसलियन स्कूल परिसर में मॉडल बना आकर्षण का केंद्र  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 जून।
शहर के वेसलियन अंग्रेजी माध्यम स्कूल के प्राचार्य ने स्कूली बच्चों को मॉडल बनाने के लिए प्रोत्साहित करने राफेल लडाकू विमान का मॉडल बनाया है। उन्होंने इसके लिए कुछ कबाड़ मटेरियल के साथ ही अन्य वस्तुओं का उपयोग करते इस मॉडल को तैयार किया है, जो स्कूल परिसर में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मॉडल को तैयार करने में स्कूल के लैब असिस्टेंट विनोद पाटले और कारपेंटर अशोक वर्मा ने सहायता की है। स्कूल परिसर में स्थापित रॉफेल लड़ाकू विमान यहां का आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। लोग इस विमान को देखने पहुंच रहे हैं।

प्राचार्य ने बताया कि स्कूली बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्होंने इस रॉफेल मॉडल को बनाया है। इसको बनाने के लिए उन्होंने इसमें हार्ड पीवीसी, एसीपी मटेरियल, बच्चों की साइकिल में लगने वाली सपोर्ट टायर, पानी के खाली जार, एलईडी लाईट आदि का उपयोग किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें बचपन से ऐसे मॉडल बनाने का शौक रहा है। जिसके चलते उन्होंने इस मॉडल को बनाया है।

मिली जानकारी के अनुसार प्राचार्य द्वारा रॉफेल लड़ाकू विमान को लेकर गहरे अध्ययन के बाद 3-डी ईमेज के जरिये इस मॉडल को तैयार किया गया है। लगभग 130 किलो वजनी इस मॉडल को बनाने में छह माह का समय लग गया। लोगों के लिए आकर्षक एवं हुबहू रॉफेल के इस मॉडल को बनाने में लगभग 80 हजार रुपए का खर्च आया है। यह विमान पूरी तरह से वाटरपु्रफ भी है, इसलिए इसे जमीन से लगभग 12 फीट ऊपर लगाया गया है। वहीं एक बोर्ड के जरिये रॉफेल के संबंध में जानकारी दी गई है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news