सरगुजा

एसडब्ल्यूसी के मैनेजर पर घूसखोरी एवं चावल चोरी का आरोप, कलेक्टर से शिकायत
25-Jun-2024 10:39 PM
एसडब्ल्यूसी के मैनेजर पर घूसखोरी एवं चावल चोरी का आरोप, कलेक्टर से शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 25 जून। स्टेट वेयर कॉरपोरेशन (एसडब्ल्यूसी)अम्बिकापुर के मैनेजर पर घूसखोरी एवं चावल चोरी का आरोप लगाते हुए राइस मिल संचालक ने इसकी शिकायत सरगुजा कलेक्टर से की गई है। राइस मिल संचालक ने शासन-प्रशासन से उक्त मैनेजर को हटाने की भी मांग की है।

कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में राइस मिल संचालक केदारपुर निवासी मुकेश गुप्ता ने आरोप लगाते हुए बताया कि 12 वर्षों से पदस्थ एसडब्ल्यूसी चथिरमा का मैनेजर संदीप गुप्ता के द्वारा प्रत्येक राइस मिल से चावल एवं राशि का अवैध रूप से उगाही किया जाता है। सरगुजा संभाग के राईस मिलरों का एफसीआई का चावल चथिरमा अम्बिकापुर में जमा होता है, जो कि अपने चथिरमा एवं डिगमा स्थित शासकीय धर्मकांटा से कांटा कराया जाता है, जिसमें प्रत्येक गाड़ी से 2.5 से 3 क्विंटल चावल चोरी किया जाता है तथा प्रत्येक राईस मिल से 2000/- रू. प्रति ट्रक वसूली किया जाता है।

संदीप गुप्ता विगत 8-9 वर्षों से अम्बिकापुर सेंटर के अलावा लखनपुर सेंटर को भी प्रभारी मैनेजर के रूप में काम करता है। पिछली सरकार में सरगुजा के एक मंत्री का टोटल महीने के राशन का खर्च भी संदीप गुप्ता के द्वारा उठाए जाने का आरोप है। 

संचालक  मुकेश गुप्ता कलेक्टर से मामले की उचित जांच करा  कार्रवाई करने तथा संदीप गुप्ता को सरगुजा संभाग से अनंयत्र जगह स्थानांतरण करने की मांग की है।

आरोप मिथ्या-गुप्ता

स्टेट वेयर कॉरपोरेशन अम्बिकापुर के मैनेजर संदीप गुप्ता से घूसखोरी एवं चावल चोरी के आरोप पर बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि जो आरोप लगाए गए हैं व अनर्गल और मिथ्या है, ऐसा कुछ भी नहीं है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news