राजनांदगांव

नक्सल पैसे से खरीदा ट्रैक्टर जब्त, प्रदेश का पहला मामला
26-Jun-2024 2:33 PM
नक्सल पैसे से खरीदा ट्रैक्टर जब्त, प्रदेश का पहला मामला

 नक्सलियों के चार सहयोगी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 26 जून। नक्सलियों के पैसे से खरीदे गए ट्रैक्टर को मोहला-मानपुर पुलिस ने जब्त किया है। प्रदेश में संभवत: यह पहला मामला है, जब नक्सलियों ने लेव्ही के बदले ठेकेदार और अन्य सहयोगियों को ट्रैक्टर खरीदने को कहा।

पिछले दिनों कांकेर जिले के छोटे बेठिया में हुए मुठभेड़ में जेसीबी खरीदी का मामला सामने आया था। इसी तरह का मामला मोहला-मानपुर में भी पुलिस तक पहुंचा। काफी तफ्तीश के बाद पुलिस ने एक सडक़ ठेकेदार, पंचायत सचिव, ट्रैक्टर कंपनी के एजेंट और ट्रैक्टर का संचालन कर रहे चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया।

राजनंादगांव रेंज आईजी दीपक झा और मोहला-मानपुर-अं. चौकी एसपी वाईपी सिंह ने मंगलवार दोपहर को एक प्रेसवार्ता में पुलिस की गिरफ्त में आए नक्सलियों के चार सहयोगियों को मीडिया के सामने पेश किया।

सहयोगियों के बताए बयान के आधार पर आईजी और एसपी ने जानकारी देते बताया कि पुलिस को ठेकेदार से लेव्ही के बदले ट्रैक्टर खरीदने की जानकारी मिली। पुलिस को पता चला कि मदनवाड़ा क्षेत्र का अरविंद तुलावी एक ट्रैक्टर का उपयोग कर रहा है।

 पुलिस ने मामले की छानबीन करते पाया कि राजनंादगांव बसंतपुर का रहने वाला ठेकेदार रामकिशन यादव द्वारा  नक्सलियों को लेव्ही के तौर पर ट्रैक्टर खरीदकर दी गई है। इस आधार पर पुलिस ने अरविंद तुलावी के जरिये ठेकेदार और ट्रैक्टर एजेंट सुशील साहू को जन सुरक्षा अधिनियम के तहत हिरासत में लिया।

पूछताछ के दौरान मानपुर के रहने वाले पंचायत सचिव महेश मेश्राम की भी भूमिका सामने आई। ठेकेदार यादव और पंचायत सचिव मेश्राम के साथ मिलकर ट्रैक्टर खरीदने का इंतजाम किया गया। पुलिस को सूचना थी कि सचिव मेश्राम का मोहला-मानपुर क्षेत्र में सक्रिय  बड़े नक्सल नेताओं से संबंध रहा है।

आईजी और एसपी ने बताया कि सचिव मेश्राम का लंबे समय से माड़ क्षेत्र में आना-जाना था। नक्सलियों के कहने पर एक फर्जी दस्तावेज सहयोगियों द्वारा तैयार किया गया। एक गरीब आदिवासी के नाम पर फर्जी दस्तावेज के जरिये 2019 में नक्सलियों के लिए ट्रैक्टर खरीदा गया। दिलचस्प बात यह है कि उक्त आदिवासी व्यक्ति को ट्रैक्टर खरीदी के संबंध में  कुछ भी मालूम नहीं था।

 एमएमसी पुलिस ने सचिव  महेश मेश्राम का नक्सलियों के बड़े लीडर बल्देव उर्फ अशोक रेड्डी, विजय रेड्डी उर्फ शंकर, लोकेश सलामे उर्फ हरसिंग के साथ संबंध होने का दावा किया है।

पुलिस ने ट्रैक्टर के साथ 8750 रुपए नगद नक्सलियों के उपयोग की जाने वाली 10 जोड़ी जूता, मेमोरी कार्ड 4 जीबी, पेनड्राईव 4 जीबी तथा नक्सलियों की चि_ी व पैसे हिसाब-किताब की कापी व अन्य दस्तावेज मिले हैं। मोहला-मानपुर पुलिस को सहयोगियों से अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं भी मिली है। जल्द ही पुलिस इस आधार पर नक्सलियों के खिलाफ जारी ऑपरेशन में महत्वपूर्ण खुलासा करेगी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news