राजनांदगांव

डकैती की योजना बना रहे ओडिशा-बंगाल के आधा दर्जन आरोपी पकड़ाए
26-Jun-2024 2:34 PM
डकैती की योजना बना रहे ओडिशा-बंगाल के आधा दर्जन आरोपी पकड़ाए

डोंगरगढ़ पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों से डकैती की तैयारी में प्रयुक्त राड-डंडे किया जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 26 जून। डोंगरगढ़ शहर के एक कॉलोनी में लूट की योजना बना रहे ओडिशा-पश्चिम बंगाल के आधा दर्जन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने डकैती के दौरान प्रयुक्त किए जाने वाली रॉड, डंडे, मोटर साइकिल समेत अन्य सामान को जब्त किया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ पुलिस को 26 जून की रात शिक्षक कॉलोनी में डकैती की पूरी तैयारी के साथ पहुंचे आरोपियों की मौजूदगी की खबर मिली। घेराबंदी कर पुलिस ने सभी को धरदबोचा। पुलिस आरोपियों से डकैती और अन्य वारदातों को लेकर जानकारी जुटा रही है।

डोंगरगढ़ के शिक्षक कॉलोनी में चेहरे पर कपड़ा बांधकर 4 से 5 लोगों के घूमने की जानकारी मिली। पुलिस को किसी बड़े अपराध होने की आशंका हुई। इसके बाद सभी आरोपियों को हिरासत में लिया गया। पुलिस को देखकर आरोपी छिपने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने छिपने की वजह जब पूछी तो संतोषजनक जवाब नहीं आया।

 शंका के आधार पर पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया। जिसमें मो. अजीहुल इस्लाम उर्फ बादल राय मोददोकाला पारा बलगीर ओडिशा, मोक्सेद अली उर्फ कालू सासेनापल्ली संबलपुर ओडिशा, आकाश यादव उर्फ अबु बकर डागापारा दक्षिण दिनाशपुर पश्चिम बंगाल, रसेल शेख साहपुकुर दक्षिण दिनाशपुर पश्चिम बंगाल, मो. आरिफ शेख उर्फ आरिफ इस्लाम खुदगांव सुंदरगढ़ ओडिशा एवं मो. शुभो खुदगांव सुंदरगढ़ ओडिशा को हिरासत के बाद गिरफ्तार किया गया।

पुलिस को दो लोगों द्वारा पीठ में लटकाए बैग भी मिला। बैग की जांच करने पर लोहा का मोटा रॉड, दो नग लकड़ी का डंड़ा, एक-एक नग लोहे का पेंचकश, सोना तौलने का डिजिटल वेट मशीन समेत अन्य सामान मिले हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों के अलावा महाराष्ट के गोंदिया जिले में भी डकैती और लूट के मामले दर्ज हैं। डोंगरगढ़ पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर दूसरे जिलों की पुलिस की परेशानी को कम किया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों को महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के दूसरे जिले की पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी में है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news