राजनांदगांव

रेत कांड पर कांग्रेसियों ने की आवाज बुलंद
26-Jun-2024 3:41 PM
रेत कांड पर कांग्रेसियों  ने की आवाज बुलंद

भाजपा नेताओं के इशारे पर काम करने का लगाया आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 26 जून। डोंगरगढ़ के ग्राम मुड़पार के रेत चोरी में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में कांग्रेसियों ने रेत के मामले को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर गरजते आरोप लगाते कहा कि भाजपा नेताओं के इशारे पर अधिकारी काम कर रहे हैं। रेत के मामले में दोषियों पर अब तक कार्रवाई नहीं हुई। रेत मामले में दोषियों  पर भी कार्रवाई करने के बजाय दिखावे के लिए जांच कमेटी बनवाकर दोषियों को बचाने का प्रयास और कार्रवाई में खानापूर्ति की जा रही है। कांग्रेस ने 26 जून को इस मामले में जिलेभर में प्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने का ऐलान करते तैयारी की है।

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि सक्षम अधिकारी द्वारा आदेश दिया जाता है कि रेत को हटाओ शांति भंग हो रही है, बिना किसी शिकायत के रेत को उठाने का आदेश दिया गया, पर रेत गई कहां, इसकी जानकारी को भी नहीं है। रेत के मामले में दोषियों पर कार्रवाई नहीं होने पर विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने इस मामले को विधानसभा में उठाने की बात कही। जिला कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर आवाज बुलंद की। वहीं दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की गई। प्रदर्शन के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू, विधायक हर्षिता स्वामी बघेल, कांग्रेस नेता नवाज खान, जनपद सदस्य महेन्द्र यादव, प्रभा साहू, नगर पालिका अध्यक्ष सुदेश मेश्राम, जनपद अध्यक्ष भावेश सिंह, नरेन्द्र वर्मा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजयराज सिंह, ग्रामीण अध्यक्ष सुरेश सिन्हा, हीरा सोनी, धीरज मेश्राम, संदीप गहरवार, प्रमोद टेम्भुर्णीकर, हरीश भंडारी, प्रीति वैष्णव सहित अन्य कांग्रेसी शामिल थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news