बलौदा बाजार

बलौदाबाजार डीएफओ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव पारित
26-Jun-2024 6:20 PM
बलौदाबाजार डीएफओ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव पारित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदा बाजार-भाटापारा, 26 जून। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार वनमंडलाधिकारी मयंक अग्रवाल पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ शिकायत हुई। इस पर मुख्य वन संरक्षक ने संज्ञान लेते हुए शिकायतों की जांच की। जांच के बाद मुख्य वन संरक्षक ने अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक को अपना जांच प्रतिवेदन के साथ डीएफओ मयंक अग्रवाल के खिलाफ आरोप पत्र प्रस्तुत किया है।

बहरहाल आरोप पत्र में जिस तरह के आरोप लगाए गए हैं उसमें डीएफओ मयंक अग्रवाल को उदण्डता, हठधर्मिता, अनुशासनहीनता, कर्तव्य के प्रति लापरवाही का द्योतक बताया है। इतना ही नहीं उन्होंने अपने स्पष्टीकरण में प्रशासकीय मर्यादाओं का भी उल्लंघन किया जाना कहा गया है।

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news