बलौदा बाजार

पीएम आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत 41 हजार 985 परिवारों का मकान निर्माण पूर्ण
26-Jun-2024 8:21 PM
पीएम आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत 41 हजार 985 परिवारों का मकान निर्माण पूर्ण

बलौदाबाजार, 26 जून। जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का सुचारू क्रियान्वयन कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत वर्ष 2016-17 से 2022-23 तक 45 हजार 373 आवासों की स्वीकृति दी गई है। जिसमें से 45 हजार 243  को प्रथम किश्त, 44 हजार 420 को द्वितीय किश्त, 43 हजार 297 को तृतीय किश्त एवं 27 हजार 128 को चतुर्थ किश्त की राशि भुगतान किया जा चुका है। कलेक्टर दीपक सोनी के दिव्या अग्रवाल के मार्गदर्शन में सभी जनपद पंचायतों के अधिकारियों की बैठक कर समस्त अपूर्ण आवासों को शीघ्र पूर्ण करने एवं शेष किश्त की राशि हितग्राहियों को भुगतान करने हेतु निर्देश दिए गए है। जिससे आवास निर्माण कार्य तेज गति से शुरू हो गया है और हितग्राही अपने पक्के अशियानों को पूर्ण होते देख रहे है।

जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल ने बताया कि योजनांतर्गत जिले के स्थायी प्रतिक्षा सूची में कुल 64 हजार 992 हितग्राही शामिल है। जिसमें अब तक 45 हजार 373 आवासो को स्वीकृत कर 41 हजार 985 आवासों को पूर्ण कराया गया है। जहां हितग्राही खुशहाली के साथ अपने पक्के आवासों में निवासरत है। 41 हजार 985 पूर्ण आवासों में जनपद पंचायत बलौदाबाजार अंतर्गत 10 हजार 415, भाटापारा 5 हजार 59, कसडोल 11 हजार 463 पलारी 8 हजार 993 एवं सिमगा 6 हजार 55 आवास शामिल है। उल्लेखनीय है कि शासन की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण वर्ष 2016-17 में शुरू की गई थी, जिसका उद्देश्य बेघर एवं जीर्ण-शीर्ण मकानो में निवासरत परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराना है। योजनांतर्गत हितग्राहियों को कुल राशि 1 लाख 20 हजार रूपये, 04 किश्तों में सीधे हितग्राहियों के खाते मे अंतरित की जाती है। प्रथम किश्त की राशि 25 हजार रूपये स्वीकृति के पश्चात, द्वितीय किश्त की राशि 40 हजार रूपये, प्लींथ स्तर,तृतीय किश्त की राशि 40 हजार रूपये,छत स्तर और चतुर्थ किश्त की राशि 15 हजार रूपए पूर्ण होने पर दिया जाता है। साथ ही योजनांतर्गत 90 मानव दिवस का मनरेगा मजदुरी का भुगतान किया जाता है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news