बलौदा बाजार

रानी दुर्गावती शहादत दिवस मना
26-Jun-2024 8:22 PM
रानी दुर्गावती शहादत दिवस मना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 26 जून। प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी गोंडी धर्म संस्कृति संरक्षण समिति छत्तीसगढ़ गोंडवाना संघ एवं गवरा महिला सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी गोंडवाना भवन स्थापना दिवस के साथ महारानी दुर्गावती की 460 वां शहादत दिवस मनाते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।कार्यक्रम में प्रां .का.महासचिव आर के कुंजाम के नेतृत्व मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें रानी दुर्गावती के जीवन पर प्रकाश डालते हुए गोंडवाना शासन काल में अगर किसी सोने का सिक्का चलाया वह रानी दुर्गावती गढ़ा मंडला की महारानी ही थी। जिन्होंने अंग्रजों और मुगलों का छक्के छुड़ा दिए।

साथ ही साथ समाज को यह संदेश भी दिया गया कि हमारी समाज में हो रहे महिलाओं पर खासकर बस्तर सरगुजा सुरजपुर जशपुर तथा मध्य प्रदेश के साथ देश में हो रहे महिलाओं पर अत्याचारों का सामना करने रानी दुर्गावती बनने की आवश्यकता है। शिक्षा के क्षेत्र में समाज आगे आए और अपने समाज को शैक्षिक आर्थिक रूप से ऊपर उठाने का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने गोंडी धर्म संस्कृति संरक्षण समिति से कृष्ण कुमार खुशरो जिला संरक्षक,मोहन मंडावी उपाध्यक्ष, कृष्ण कुमार मंडावी सह सचिव, नूतन छेदैईहा पटवारी शैल कुमार नेताम ब्लाक अध्यक्ष चंद्रप्रकाश मंडावी सचिव रामकुमार नेताम सलाहकार, अभिषेक पोर्ते युवा प्रभाग, लेखराम नेताम,गवरा दाई महिला सेवा समिति से अनुसूईया नेताम अध्यक्ष, मालती कुंजाम सचिव, ऊषा मंडावी कोषाध्यक्ष, कुमारी बाई, जंत्री नेताम, रेखा नेताम अखिलेश नेताम तथा सदस्य आदि सब उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news