बलौदा बाजार

स्कूली बसों की जांच
26-Jun-2024 8:26 PM
स्कूली बसों की जांच

बलौदाबाजार, 26 जून। गर्मी की छुट्टियों के बाद आज से स्कूल खुल गए। इससे पहले ट्रैफिक पुलिस ने स्कूली बसों की जांच के लिए शिविर लगाया। कृषि उपज मंडी में लगाए गए इस शिविर में कुल 90 बसों की जांच की गई। इसकी जांच सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय 16 बिंदुओं के आधार पर की गई। यहां ट्रैफिक पुलिस के अलावा आरटीओ और मेडिकल टीम भी मौजूद थी।

शिविर में निजी स्कूल के बसों का मैकेनिक परीक्षण बसों में आवश्यक उपकरण जैसे सीसीटीवी फास्ट एंड किट फायर  फिटनेस परमिट चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस आदि की जांच की गई। शिविर में सभी वहां के चालकों व बस चालकों का नेत्र चेक शुगर चेक किया गया। वाहन में कैमरा और फास्ट एंड बॉक्स चेक किया गया।

सोमवार को जिले के जिन स्कूलों के बसों की जांच की गई, उनमें से दिल्ली वल्र्ड पब्लिक स्कूल सेक्रेड हार्ट स्कूल अंबुजा विद्यापीठ वंदना पब्लिक स्कूल शाश्वत स्कूल गुरुकुल इंग्लिश मीडियम स्कूल शांति देवी पब्लिक स्कूल अहिल्या पब्लिक स्कूल सरस्वती शिशु मंदिर आदि शामिल थे। शिविर में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी चुन्नू लाल देवांगन यातायात बलौदा बाजार प्रभारी प्रवीण मेंस आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news