रायपुर

नवा रायपुर में स्टंट, 11 हजार जुर्माना लाइसेंस भी निलंबित
05-Jul-2024 3:33 PM
नवा रायपुर में स्टंट, 11 हजार  जुर्माना लाइसेंस भी निलंबित

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 जुलाई। 
नया रायपुर की सडक़ों पर स्टंट करने वाले बाइकर्स पर यातायात पुलिस ने कार्रवाई कर दोबारा न करने की कसम खिलाई। इनके बाइक जप्त कर प्रकरण न्यायालय भेजा जहां  ?11000 का जुर्माना लगा।

एएसपी की सूचना पर इन बाईकर्स के बाइक के रजिस्ट्रेशन नम्बर के आधार पर युवकों के घर का पता तलाश कर थाना लाया गया। पूछताछ में बाइकर्स ने अपना नाम मुकेश चंद्राकर उर्फ मुक्कु बताया। ये रांवाभाठा में आटो पार्ट्स की दुकान में सेल्समेन का काम करते है। उनका इंस्टाग्राम पर ‘‘मुक्कु 100’’ नाम से आई.डी. बना है जिसमें फेमस होने के लिए अपने बाईक केटीएम सी.जी.04 एन.डी. 3569 से नया रायपुर की सडक़ों पर बाईक स्टंट कर अपलोड करते है, इससे ये फेमस होने के साथ ही अच्छा खासा पैसा भी कमाता रहा ।

इंस्टाग्राम मे 25,000 फालोवर्स है,इनमें कंपनियां अपना एप्लीकेशन प्रमोट करने  इन्हें पैसे का आफर किया जाता है जिससे इनकी अतिरिक्त कमाई भी हो जाता है। और  नया रायपुर की सडक़ों पर लापरवाही पूर्वक खतरनाक ढंग से  स्टंट करने पर पुलिस ने वाहन जप्त कर  न्यायालय भेजा ।जहां  न्यायालय ने  मोटर यान अधिनियम की धारा 184, 39/192, 182(्र)4  के तहत चालक - मालक को 11000 रूपए के अर्थ दण्ड और  ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने प्रतिवेदन परिवहन कार्यालय भेजा गया।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news