रायपुर

ई रिक्शा में बैठी दो महिलाओं ने बैग से चुराए ढाई लाख
05-Jul-2024 3:38 PM
ई रिक्शा में बैठी दो महिलाओं  ने बैग से चुराए ढाई लाख

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 जुलाई।
 घर में शादी कार्यक्रम की खरीदारी करने आए बलौदाबाजार के रहने वाले दंपत्ति से राजधानी पहुंचते ही बैग से ढाई लाख पार हो गए। आटो में बैठी दो संदिग्ध महिलाओं ने बैग में रखे रूपयों की चोरी कर ली। 

हुमनलाल वर्मा ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह पठारीडीह थाना पलारी जिला बलौदा बाजार में रहता है। जो गुरूवार को अपनी पत्नी निर्मला वर्मा के साथ बलौदा बाजार से बस मे बैठकर रायपुर बस स्टैड भाठागांव चौक के पास करीबन सवा बजे उतरे। वहां से आटो लेकर गोलबाजार की ओर जा रहे थे। इसी दौरान तभी दुर्गा चौक के पास दो महिलाओं ने ई रिक्शा रूकवाकर आटो मे बैठी और  पुलिस लाईन धमतरी गेट होण्डा शोरूम के पास उतर गई। तभी ई रिक्सा का चालक ने बताया कि ये दोनों महीलाएं चोरिया करती है। 

यह बात सूनकर निर्मला वर्मा घबरा गई। बैग मे चेक की तो बैग का चेन आधा खुला हुआ था। अंदर रखे 2,50,000/- नहीं थे।  रिक्शा मे चेक करने पर नही मिला। चोरी के शक में दोनों ने कोतवाली थाना जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात महीला चारों के खिलाफ 303-2 का अपराध दर्ज किया है। अज्ञात ई रिक्शा की पहचान कर आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news