रायपुर

कृष्ण कुंज से वन विभाग ने हाथ खींचा, निकायों को सौंपने के आदेश
05-Jul-2024 4:54 PM
कृष्ण कुंज से वन विभाग ने हाथ खींचा, निकायों को सौंपने के आदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 जुलाई।
 वन विभाग ने कांग्रेस शासन काल में विकसित किए गए कृष्ण कुंज गार्डन्स को संबंधित नगरीय निकाय को विधिवत हस्तांतरित सौंपने का फैसला किया है। एपीसीसीएफ ने सभी डीएफओ से कहा है कि नगरीय निकाय क्षेत्रों में वृक्षों के सांस्कृतिक महत्व एवं हरित आवरण बढ़ाने के उद्देश्य से वर्ष 2022 एवं 2023 में राज्य में कुल 158 कृष्ण कुंज विकसित किये गए थे। 

विगत 01 वर्ष में विभागीय एवं अन्य योजनाओं से अधिकतम एक एकड़ भूमि पर  कृष्ण कुंज विकसित किये गये थे। जिन्हे फैसिंग द्वारा पूर्ण रूप से सुरक्षित कर प्रवेश द्वार भी निर्मित है। वनक्षेत्र के बाहर विकसित किए गए कृष्ण कुंज को भविष्य में उपयोग एवं रखरखाव से लिए संबंधित नगरीय निकायों को सौंपा जा रहा है और वनक्षेत्र के अंदर में स्थित कृष्ण कुंजों की देखभाल वन विभाग करेगा। अत: आगमी एक माह के अंदर से कृष्ण कुंजों को नगरीय निकायों को विधिवत हस्तांतरित किया जाये। वनक्षेत्र के अंदर स्थापित कृष्ण कुंज की देखभाल को लिए खर्च की  राशि की मांग करें।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news