रायपुर

महाप्रभु जगन्नाथ के महास्नान पश्चात अंतिम दिन काढा प्रसादी के लिए उमड़े श्रद्धालु
05-Jul-2024 4:56 PM
महाप्रभु जगन्नाथ के महास्नान पश्चात अंतिम  दिन काढा प्रसादी के लिए उमड़े श्रद्धालु

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 जुलाई।
जगदीश मंदिर परिसर धमतरी से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा रविवार को आयोजित है।ट्रस्ट के अध्यक्ष किरण गांधी,उपाध्यक्ष सत्यनारायण राठी, सचिव प्रकाश  गांधी एवं सहसचिव मोहन अग्रवाल ने बताया कल  6 जुलाई को प्रात: 10:30 प्राण प्रतिष्ठा, हवन पूजन होगा।  7 जुलाई को दोपहर 1:30 बजे विशेष पूजा और  महा आरती के पश्चात पूरे हर्षोल्लास से रथ यात्रा प्रारंभ होगी। तथा गोधूलि बेला के समय श्रीराष्ट्रगौशाला में पहुँच कर विशेष अनुष्ठान के साथ सम्पन्न होगी। 

इससे पूर्व पारंपरिक प्रथा महाप्रभु के बीमार होने के पश्चात औषधि के रूप में काढा से स्नान पश्चात् प्रसादी के रूप में ग्रहण करने 2 जुलाई  से शुक्रवार तक सुबह से ही जगदीश मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ उमड़ती रही।आज  अंतिम दिन काढ़ा वितरण पश्चात विशेष कीर्तन भजन  पंडित बालकृष्ण ने  संपन्न कराया।   मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों ने क्षेत्रवासियों से  रथ यात्रा में उपस्थित हो कर पुण्य लाभ लेने की अपील की है।  

इस अवसर पर प्रमुख रूप से ट्रस्ट के सहसचिव, कोषाध्यक्ष लखमशी भानुशाली, ट्रस्टीगण श्यामसुंदर  अग्रवाल, डॉ.हीरा महावर, श्याम अग्रवाल, हर्षद मेहता, गोपाल शर्मा, लक्ष्मीचंद बाहेती, अजय अग्रवाल , बिपिन पटेल,मदनमोहन खंडेलवाल, बिहारीलाल अग्रवाल, दयाराम अग्रवाल, रमेश लाट, भरत सोनी, बालकृष्ण शर्मा,अनिल मित्तल के साथ ही आमंत्रित सदस्य विनोद अग्रवाल,रविकान्त अग्रवाल एवं समाजसेवी कीर्ति शाह, महेन्द्र पंडित, प्रीतेश गांधी प्रदेश अध्यक्ष सर्व गुजराती समाज, दिलीप सोनी, गोवर्धन सोनी ,महेंद्र राजपुरिया ,राजेंद्र शर्मा पार्षद , सूरज शर्मा, रवि शर्मा, अंसुल महावर, प्रजय महावर, सुनील सोनी, अनंत शाह,राम शर्मा,आकाश जसूजा, गोलू ठाकुर,सहित अनेक गणमान्य नागरिक उक्त धार्मिक कार्य को संपन्न करने में जुटे रहें।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news