रायपुर

181 नंबर से महिलाओं को कानूनी मदद, 1098 से संकट से निकलेंगे बच्चे
06-Jul-2024 3:01 PM
181 नंबर से महिलाओं को  कानूनी मदद, 1098 से  संकट से निकलेंगे बच्चे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 जुलाई
संकटग्रस्त महिलाओं की सहायता हेतु शासन द्वारा चलाई जा रही आपातकालीन सेवा हेल्पलाइन नंबर 181 है जो 24 घंटे सातों दिन कार्यरत है। जिस पर कोई भी महिला, जो किसी प्रकार की शारीरिक,मानसिक, या यौन प्रताडऩा का शिकार है, कॉल कर सकती है। 

महिला हेल्पलाईन पीडि़त महिला की शिकायत को सुनकर प्रकरण के तर्कसंगत समाधान के लिए प्रयास करती है। इस हेतु वह राज्य के सभी जिलो के सखी वन स्टाप सेंटर, संबंधित थाना एवं आपातकालीन स्थिति में 112 से समन्वय स्थापित करती है। महिला हेल्पलाईन किसी भी संकटग्रस्त महिला की सहायता हेतु टोल फ्री नंबर है। इस नंबर पर कॉल कर महिला 24 घंटे सातों दिन मदद ले सकती है। कोई भी महिला जो किसी भी प्रकार की शारीरिक मानसिक प्रता?ना से ग्रस्त है, वह इस नंबर पर कॉल कर सकती है।

हेल्पलाइन के लिए 1098 नंबर पर कॉल करें
 चाईल्ड लाईन 1098 संकटग्रस्त बालकों की सहायता के लिए  आपातकालीन सेवा उपलब्ध कराई गई है जो 24 घंटे सातों दिन कार्यरत है। जिस पर कोई भी बालक के संबंध कोई भी व्यक्ति बालक के शारीरिक, मानसिक, या यौन प्रताडऩा का शिकार है, कॉल कर सकता है। चाईल्ड लाईन कंट्रोल रूम पीडि़त बालक के संबंध में शिकायत को सुनकर समस्या के तर्कसंगत समाधान हेतु प्रयास करती है। 

इस हेतु वह राज्य के सभी जिलो के चाईल्ड लाईन, बाल कल्याण समिति एवं आपातकालीन स्थिति में 112 से समन्वय स्थापित करती है। चाईल्ड लाईन बालकों की सहायता हेतु टोल फ्री नंबर है। इस नंबर पर कॉल कर बालक 24 घंटे सातों दिन मदद ले सकते है।

1098 चाईल्ड लाईन मुख्यत: बाल विवाह, आश्रय सहायता, बालश्रम निरोध, परामर्श, गुमशुदा बालक नशे के आदी बालकों के अलावा अन्य सभी बालकों की सहायता हेतु तत्पर रहता है। चाईल्ड लाईन स्वंय सेवी संस्थाओं से समन्वय स्थापित करते हुए समस्या के समुचित निराकरण का प्रयास करती है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news