रायपुर

नौकरी का झांसा देकर 19 लाख की ठगी, राजधानी के कंसलटेंसी संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज
06-Jul-2024 3:03 PM
नौकरी का झांसा देकर 19 लाख की ठगी, राजधानी के कंसलटेंसी संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज

आलाअफसरों से जान पहचान बता आधा दर्जन लोगों को ठगे

बेरोजगार युवाओं के परिजनों को करता था टारगेट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 जुलाई।
कई लोगों को सरकारी और निजी संस्थानों में नौकरी लगाने के नाम पर  लाखों रूपए की ठगी हो गई। आरोपी विजय कुमार जांगड़े ने राजधानी के देवेंद्र नगर इलाके में भारत कंसलटेंसी के नाम से शॉप चलाता है। और बड़ी कम्पनी, विभाग में जान पहचान होने का झांसा देकर कई लोगों को नौकरी लगाने का दावां कर 1935000 को लेकर धोखाधड़ी की। घटना एक वर्ष पूर्व की है। जिसकी रिपोर्ट कल देवेंद्र नगर थाना में दर्ज कराया गया। 

शिव कुमार साहु ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वर्ष 2023 मे विजय जांगड़े ने नौकरी लगाने का झांसा देकर उसकों और अन्य से 1935000 लेकर धोखाधडी की। 
उसने पुलिस को बताया कि वह कुटरा तालाब रोड, अमरैयापारा जाजंगीर जिला जाजंगीर चांपा में रहता है। उसके परिचित भरत लाल यादव बताया कि विजय जागड़े का कई कम्पनियों में जान पहचान है। जहां उसने अपनी नौकरी के लिये बात किया है। आपके लडक़े को भी नौकरी लगा देगा। राजधानी में वह भारत कन्शल्टेसी के नाम से शॉप चलाता है।  तब वह भरत लाल यादव के माध्यम से विजय जागड़े से संपर्क किया। विजय जांगड़े ने  कहा कि वह कई लोगो को नौकरी लगा चुका है। और जिंदल पावर प्लांट रायगढ़ मे आपके बेटे को कम्प्यूटर आपरेटर की नौकरी दिलवा दूंगा। इसके लिए आपको 4 लाख  देने होंगे। उसकी बातों पर भरोसा कर शिव ने अपनी भांजी माधुरी साहू को महिला परिवेक्षक मे नौकरी लगाने के लिए 6लाख रूपए उसके कहेनुसार दे दिए। जिसका पावती दिया। भाई चिन्ता राम साहू और नंद कुमार राठौर ने बच्चों की नौकरी लगाने के लिये विजय जागडे से बात  विजय जागडे से बात कराया तो उन्हें उच्चशिक्षा विभाग मे कम्प्यूटर आपरेटर के पद पर नौकरी लगाने 6,लाख और बेटे को उच्चशिक्षा विभाग मे भृत्य के पद के लिए 4 लाख, नंद कुमार राठौर से 4,50 लाख रूपए विजय जांगड़े ने मांगे।  जिसे 7-7 लाख के नगदी और चेक से भुगतान किया गया। बाकी रकम फोन पे के माध्यम से दिया।  झांसे मे आकर कुल 19,35,000रू. दिया। जिसके बाद आज तक ना तो मेरे किसी भी व्यक्ति का कही नौकरी लगा। पैसा वापस मांगने पर टालमटोल करने लगा। उसके मोबाइल पर काल करने पर बंद आने लगा। आफिस जाकर देखा तो वहां ताला लगा हुआ था। 

पुलिस ने शिकायत पर विजय जांगड़े के खिलाफ 420 का अपराध दर्ज किया है। मोबाइल नम्बर और खाता में हुए ट्रांजेक्शन  की जांच पड़ताल कर आरोपी की पतासाजी की जा रही है। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news