रायपुर

हेमंत ज्वेलर्स में सेंधमारी करने वाले 3 गिरफ्तार, 75 हजार के जेवर जब्त
06-Jul-2024 3:05 PM
हेमंत ज्वेलर्स में सेंधमारी करने वाले  3 गिरफ्तार, 75 हजार के जेवर जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायुपर, 6 जुलाई।
आरंग कालेज के सामने स्थित हेमंत ज्वेलर्स में सेंधमारी करने वाले 3 युवक गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें एक  पलारी और दो रायपुर निवासी है ।  इनसे आर्टिफिशियल ज्वेलरी, 20 जोड़ी चांदी की बिछिया, तौल कांटा एवं बिल बुक और चोरों की बाइक भी जब्त कर लिए गए हैं। इनकी कुल कीमत  75,000/- रूपये है।

लक्ष्मी विहार कालोनी आरंग निवासी हेमंत सोनी  की आरंग कालेज गेट के सामने हेमंत ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। एक जुलाई को रोज की तरह वह ज्वेलर्स  में ताला लगाकर बंद कर घर चले गया था।कि रात करीबन 02.30 बजे उसे खबर आई कि  उसकी दुकान में चोरी हो गया है। हेमंत  और पिताजी ज्वेलर्स दुकान गये और  सामान का मिलान करने पर 20 जोडी चांदी की बिछिया, सोने के रंग जैसा आर्टिफिशियल जेवर, तौल कांटा एवं बिल बुक नहीं था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के दुकान का ताला तोडक़र अंदर प्रवेश कर दुकान में रखें उक्त मशरूका को चोरी कर ले गया। इस रिपोर्ट पर आरंग   पुलिस ने  धारा 305(ए), 331(2)  का अपराध दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की।

इसी दौरान आरोपी पलारी बलौदा बाजार निवासी सूर्या अनंत उर्फ़ नंकु की संलिप्तता की जानकारी मिली। उसे  पकड़ कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने  अपने अन्य 2 साथी रवि कोशले उर्फ़ वीरू एवं प्रीतम डहरिया उर्फ़ पपली के साथ मिलकर चोरी  स्वीकार की। इस पर दोनों को भी पकड़ा और उनसे  चोरी की सोने जैसा दिखने वाला आर्टिफिशियल ज्वेलरी, 20 जोड़ी चांदी की बिछिया, तौल कांटा, बिल बुक बाइक सी डी डीलक्स  सी जी/04/एफ जे/1378 एवं औजार कुल कीमत 75,000/- रूपये जप्त कर किया गया है। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news