रायपुर

स्वास्थ्य केंद्रों की बदहाली पर एसीएस का कड़ा पत्र
06-Jul-2024 3:05 PM
स्वास्थ्य केंद्रों की बदहाली पर  एसीएस का कड़ा पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 जुलाई।
उरला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसूता के दो नवजातों की मौत से उजागर हुई अव्यवस्था को लेकर  एसीएस स्वास्थ्य ने एक आदेश जारी किया है। उन्होंने डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ को ड्यूटी के समय पूरे समय मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं। केंद्र के उपकरणों को तत्काल ठीक करवाने कहा है । आदेश का उल्लंघन होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

प्रदेश के सीएमएचओ , सिविल सर्जन, चिकित्सालयों के समस्त डीन को यह  पत्र जारी किया गया है।

स्वास्थ्य केंद्रों में मेडिकल स्टाफ द्वारा पैसे मांगने को लेकर भी चेतावनी दी गई है कि किसी भी कारण से पैसा लेने की शिकायत पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसीएस के एक्शन के बाद सीएमएचओ रायपुर ने भी सभी प्राथमिक, सामुदायिक और उप स्वास्थ्य केंद्रों को पत्र जारी किया है। और इनकी व्यवस्था में सुधार के  लिए कलेक्टर ने भी सोमवार को बड़ी बैठक बुलाई है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news