दुर्ग

फैक्ट्री में हादसा, मजदूर की मौत
07-Jul-2024 6:05 PM
 फैक्ट्री में हादसा, मजदूर की मौत

50 लाख रुपए मुआवजे की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 7 जुलाई। आज दोपहर भिलाई के हथखोज इंडस्ट्रियल एरिया स्थित आयरन स्टील प्रोसेसिंग कंपनी में हैवी जाब ऊपर से गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही पुरानी भिलाई मौके पर पहुंच मामले की जांच कर रही है, वहीं दूसरी तरफ मृतक के परिजनों ने 50 लाख रूपये मुआवजे की मांग की है।

पुरानी भिलाई थाना प्रभारी महेश ध्रुव ने बताया कि रविंद्र वर्मा हथखोज में भिलाई आयरन स्टील प्रोसेसिंग कंपनी में काम करता था। आज दोपहर काम के दौरान वो उस तरफ बाथरूम करने गया, जहां हैवी जाब लिफ्टिंग हो रहा था। जब रविंद्र बाथरूम कर लौटा तो उसका अचानक पैर फिसला और वह गिरा और उसके ऊपर काफी वजनी चक्कानुमा बड़ा जाब गिर गया। घटनास्थल पर ही मजदूर का सिर फटा और उसकी मौत हो गई। पुरानी भिलाई पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

घटना की सूचना मिलने पर परिजन भी फैक्ट्री पहुंचे और प्रबंधन से परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की। कंपनी संचालक का कहना है कि वो मृतक के दोनों बच्चों की पढ़ाई और स्वास्थ्य का खर्च उठा लेंगे, उसकी पत्नी को नौकरी दे देंगे।

दोनों बच्चों के नाम 3-3 लाख रुपए की एफडी कर देंगे। परिजन और प्रबंधन के बीच समाचार लिखे जाने तक मुआवजा को लेकर सहमति नहीं बन पाई है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news