दुर्ग

पहले से शादीशुदा था जवान, सुपेला में रखी थी गर्लफ्रेंड
07-Jul-2024 6:11 PM
पहले से शादीशुदा था जवान, सुपेला में रखी थी गर्लफ्रेंड

लिव इन में रहने वाली युवती की खुदकुशी में खुलासा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 7 जुलाई। भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र में बीएसएफ जवान के साथ लिव इन में रहने वाली महिला की आत्महत्या मामले में नया खुलासा हुआ है। सुपेला पुलिस ने जांच में पाया कि मृतका का ब्वॉयफ्रेंड बीएसएफ का यह जवान पहले से शादीशुदा है और युवती ने मानसिक प्रताडऩा से तंग आकर खुदकुशी की। अब पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 306 के तहत एफआईआर दर्ज किया है।

ज्ञात हो कि करीब 14 दिन पहले महिला ने किराए के मकान में आत्महत्या की थी। मृतका पिंकी सिंह उर्फ ऐपी निगुबा (27 वर्ष) मूल रूप से असम की रहने वाली थी। वह बीएसएफ में पदस्थ संतोष सिंह के साथ इंदिरा नगर सुपेला स्थित एक मकान में किराए पर रह रही थी। संतोष सिंह ने सभी लोगों से पिंकी सिंह को अपनी पत्नी बताया था।

20 जून की रात करीब साढ़े 10 बजे पिंकी ने खाना खाया और संतोष को टहलने जाने की बात कहकर मकान के दूसरी मंजिल पर चली गई। करीब 11 बजे मकान मालिक हरिओम कुशवाहा ने संतोष को कॉल करके उसकी पत्नी की खुदकुशी की जानकारी दी।

भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि संतोष सिंह पहले से शादीशुदा था। सुसाइड की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मृतका पिंकी सिंह का शव नीचे उतारा और पीएम के लिए भेज दिया। इस बीच पुलिस जांच में पाया गया कि आरोपी पहले से शादीशुदा था। कोलकाता में उसकी पत्नी के साथ 5 बच्चे रहते हैं, इसके वाबजूद उसने गुपचुप तरीके से पिंकी सिंह उर्फ ऐपी निगुबा से विवाह कर लिया। जब इसकी जानकारी पिंकी को हुई तो दोनों के बीच वाद-विवाद शुरू हो गया था।

 जांच में पाया गया कि संतोष सिंह ने पिंकी सिंह को मानसिक रूप से प्रताडि़त किया है, पुलिस को आशंका है कि शादी करने से मना करने और मानसिक प्रताडऩा से तंग आकर पिंकी सिंह ने आत्महत्या की है। पुलिस ने जांच पड़ताल में खुलासे के बाद आरोपी संतोष सिंह के खिलाफ मानसिक प्रताडऩा और केस से संबंधित संबंधित धारा व धारा 306 के तहत केस दर्ज किया है फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news