दुर्ग

वैशाली नगर में चावल लदा आटो पहुंचाया थाना
07-Jul-2024 9:49 PM
वैशाली नगर में चावल लदा आटो पहुंचाया थाना

रोकने वाले युवा कांग्रेस नेता को जान से मारने की धमकी का भी आरोप

पकड़ा गया चावल पीडीएस है या नहीं - नान इंस्पेक्टर लेंगे सैम्पल

भिलाई नगर, 07 जुलाई। वैशाली नगर थाना क्षेत्र में आज कामर्शियल आटो में भरकर ले जाई जा रही चावल की बोरियों को युवा कांग्रेस नेता मनीष तिवारी और उनके साथियों ने रोक लिया। मनीष ने संदेह जताया कि यह चावल पीडीएस का है जिसे तस्कर राशन दुकानों से इकट्ठा कर लें जा रहे हैं। मामले की सूचना तत्काल वैशाली नगर‌ थाना और फूड अधिकारी को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और आटो को थाना ले आई। आटो चालक भी वैशाली नगर थाना लाया गया है। 

पीडीएस चावल तस्करी की सूचना पर सहायक खाद्य अधिकारी वसुधा गुप्ता भी वैशाली नगर थाने पहुंची और बोरियों में भरे चावल को चेक किया है। वसुधा गुप्ता ने बताया कि गाड़ी में 10 क्विंटल चावल लोड है और सफेद बोरियों में भरा हुआ है फिलहाल बिना जांच वो नहीं बता सकती हैं कि यह पीडीएस चावल है या बाहर से खरीदा गया है। नान इंस्पेक्टर को बुलाया गया है वो कल आकर जब्त चावल का सैंपल ले लैब भेजेंगे। वहां से रिपोर्ट मिलने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

काके सरदार, गगनदीप और सूरज ने दी है धमकी - मनीष तिवारी
उधर दूसरी तरफ यूथ कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने वैशाली नगर थाने में लिखित शिकायत दी है कि उन्होंने चावल की तस्करी करते हुए एक आटो क्रमांक सीजी 07 बीसी 4940 को पकड़ा है। गाड़ी को रोक वैशाली नगर पुलिस के सुपुर्द किया है। यह चावल किसी काके सरदार, गगनदीप व सूरज का है जो कि जानकारी मिलते ही अपने लोगों के साथ थाना पहुंचे। मनीष ने बताया कि चावल पकड़वाने की जानकारी मिलते ही काके सरदार, गगनदीप और सूरज ने उनसे गाली गलौज करते हुए हाथ के कड़े से मारने की कोशिश की है। थाना के बाहर खड़े लोगों ने मनीष को जान से मारने की धमकी भी दी है जिसकी शिकायत वो थाना में करेंगे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news