दुर्ग

शिक्षक से 11 लाख की ठगी
08-Jul-2024 4:21 PM
शिक्षक से 11 लाख की ठगी

लाखों के मुनाफा का झांसा दे अलग-अलग खातों में मंगवाए रुपये

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 8 जुलाई। उतई थाना क्षेत्र में ग्राम देउरझाल के एक शिक्षक को लाखों प्रॉफिट का झांसा देकर 11 लाख रूपये ठग लिए गए हैं। पीडि़त की शिकायत पर उतई पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में लिया है। 

उतई टीआई विपिन रंगारी ने बताया कि ग्राम देउरझाल उतई निवासी ओमन कुमार मारकंडे को शेयर मार्केट में निवेश कर लाभ दिलाने का झांसा दिया गया है। उनसे अज्ञात आरोपियों ने 11 लाख 17 हजार 285 रुपए की ठगी की है।

ठगी के शिकार मास्टर ने बताया है कि उसे मोबाइल पर आरोपी ने वाट्सअप ग्रुप वेल्थ समिट ए-65 के नाम से जोड़ा। ग्रुप में संजय शर्मा, लीला नंदी, पूजा गुमा एडमिन थे, जिन्होंने पीडि़त को शेयर मार्केट में निवेश करने के नाम पर अधिक लाभ होना बताया।

ओमन को झांसे में लेने के बाद आरोपियों ने फेसबुक और वाट्सऐप ग्रुप के जरिए लिंक भेजा तो 10 अप्रैल से 28 मई 2024 के बीच पीडि़त ने आरोपियों के द्वारा बताए विभिन्न खातों में 11 लाख 17 हजार 285 रुपए जमा कराया।

आरोपियों ने टीचर को इंस्टीट्यूशनल शेयर मार्केट ट्रेडिंग कराने का भी प्रलोभन दिया था। पीडि़त ओमन कुमार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुरडोंगर विखं डौण्डी जिला बालोद में शिक्षक हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news