दुर्ग

नगर निगम ने हटाया बरसों पुराना कब्जा
08-Jul-2024 4:29 PM
नगर निगम ने हटाया बरसों पुराना कब्जा

जर्जर भवन को जेसीबी से किया धराशायी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 8 जुलाई। नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत गंजपारा नाका चौक सत्तीचौरा गंजपारा के पास निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश के बाद भवन अधिकारी गिरीश दीवान के मार्गदर्शन में नगर निगम ने करीब 30 से 40 वर्ष पुराने एवं जर्जर हो चुके अवैध कब्जा को धराशायी किया।

 नायब तहसीलदार ढाल सिंग बिसेन,भवन निरीक्षक विनोद मांझी,अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्ता सहित दुर्ग थाना पुलिस व अतिक्रमण टीम की मौजूदगी में कार्रवाई की गई।

ज्ञात हो कि श्यामलाल पांडे नामक व्यक्ति द्वारा नगर निगम की लाखों रुपए की जमीन पर कब्जा कर रखा गया था, उनके वारिसान की याचिका व्यवहार न्यायालय ने खारिज कर दी। जिसके बाद निगम अमले ने अवैध कब्जा हटाया।

कोर्ट में नगर निगम की ओर से भवन अधिकारी गिरीश दिवान ने नगर निगम का पक्ष मजबूती से रखा तथा इस मामले की पैरवी करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता कौशल किशोर सिंह ने नगर निगम दुर्ग के पक्ष में फैसला दिलवाया।

मालूम हो कि उक्त जगह को नगर पालिका परिषद द्वारा चुंगी कर के लिए श्यामलाल पांडे के जीवन काल में किराए पर दिया गया था। निगम ने एमआईसी में किराएदारी समाप्त कर दिया था। जिससे श्यामलाल पांडे के वारिसान नगर निगम के खिलाफ कोर्ट गए थे। श्यामलाल पांडे के वारिसान की याचिका व्यवहार न्यायालय दुर्ग ने खारिज कर दी है। जिसके बाद निगम द्वारा कब्जा हटाने की कार्रवाई की गई।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news