दुर्ग

प्रभु जगन्नाथ का रथ खींचने उमड़े श्रद्धालु
08-Jul-2024 4:43 PM
प्रभु जगन्नाथ का रथ खींचने उमड़े श्रद्धालु

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 8 जुलाई। भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा रविवार को शहर के प्राचीन आमदी मंदिर स्टेशन चौक और किल्ला मंदिर तमेरपारा से पूरे आस्था व श्रद्धा के साथ निकाली गई। फूलों से सुसज्जित रथ खींचने श्रद्धालुओं में होड़ लगी रही। रथ में विराजमान भगवान जगन्नाथ के साथ भगवान बलभद्र व बहन सुभद्रा के दर्शन के लिए पूरे रास्तेभर श्रद्धालुओं में अपार उत्साह रहा। जनप्रतिनिधियों ने भी रथयात्रा में शामिल होकर भगवान जगन्नाथ के दर्शन किए और शहर की सुख समृद्धि व खुशियाली के लिए कामना की।

 स्टेशन चौक स्थित प्राचीन आमदी मंदिर से दोपहर बाद रथयात्रा शुरु हुई। यह रथयात्रा गाजे-बाजे के साथ ग्रीन चौक, अग्रसेन चौक, हरनाबांधा चौक, पोलसायपारा चौक, इंदिरा मार्केट, पटेल चौक, राजेन्द्र पार्क चौक, सिंधी कालोनी क्षेत्र का भ्रमण कर वापस रेल्वे स्टेशन स्थित आमदी मंदिर पहुंची। इसी प्रकार तमेरपारा स्थित प्राचीन  किल्ला मंदिर से निकली रथयात्रा तमेरपारा से बरईपारा, हटरी बाजार, जवाहर चौक, गांधी चौक, सदर बाजार, कोष्टापारा, ब्राम्हणपारा, चंडी चौक, मठ मंदिर, शिवपारा, गवलीपारा, ढीमरपारा, बनियापारा क्षेत्र का भ्रमण करते हुए वापस किल्ला मंदिर पहुंची। रथयात्रा में श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हुए। रथयात्रा के दौरान आमदी मंदिर व किल्ला मंदिर समिति के पदाधिकारी व्यवस्था बनाने में सक्रिय रहे। वहीं सुरक्षा के लिहाज से रथयात्रा के भ्रमण के दौरान पुलिस बल अलर्ट रही।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news