सूरजपुर

आंगनबाड़ी में वजन त्यौहार
14-Sep-2024 3:38 PM
आंगनबाड़ी में वजन त्यौहार

भटगांव, 14 सितंबर। नगर भटगांव के वार्ड क्रमांक 5 में स्थित आंगनबाड़ी भवन में  1, 2, 3, 4 वार्ड के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा वजन त्यौहार का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि वार्ड क्रमांक 1 की पार्षद लक्ष्मी साहू रहीं। इस दौरान बच्चों का वजन करके जानकारी दर्ज की गई।  मुख्य अतिथि पार्षद लक्ष्मी साहू ने शासन की योजनाओं के तहत मिलने वाली सुविधाओं का लाभ बच्चों को दिलाने के लिए कार्यकर्ताओं को कहा। साथ ही कुपोषण से लडऩे के लिए सब की भागीदारी की अपील की और छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश को कुपोषण मुक्त बनाने की दिशा में काम करने की बात कही। पार्षद लक्ष्मी साहू ने कहा कि यही बच्चे आगे चलकर देश के भविष्य बनाएंगे। इसलिए अभी से इनके पोषण स्तर का ध्यान रखना होगा। माता-पिता के साथ साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की इसमें अहम जिम्मेदारी होती है क्योंकि छोटे बच्चे अधिकतर समय आंगनबाड़ी केंद्रों में ही गुजारते हैं। ऐसे में उनके खान पान को सही दिशा देने में कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका होती है। वजन त्यौहार का उद्देश्य यही है कि बच्चों को कुपोषण से मुक्त किया जा सके। वजन उत्सव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता  मौजूद रहीं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news